Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Oct-2024

बैंक में रखी गिरवी भूमि पर निगम बनाएगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शहर के जेल बगीचा की भूमि में बनने वाले आडिटोरियम स्वीमिंगपूल ओपन थियेरटर चिल्र्डन गार्डन बनाने अपने ही प्लान को नगर निगम ने कचरे की टोकरी में डाल दिया है। नए प्लान में इस भमि पर शापिंग काम्पलेक्स बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए अफसरों ने एमआईसी से प्रस्ताव पास करा लिया भी गया है । यदि शासन से भूमि मद परिर्वतन की अनुमति मिलती है तो जल्द ही इस भमि पर निगम का शापिंग काम्लेक्स नजर आएगा। दरअसर प्लान बदलने के पीछे 18 करोड रूपए का वह कर्ज है जिसके लिए नगर निगम ने बैंक में जेल बगीचा की भूमि को गिरवी रखा है। इधर बैंक ने भी निगम को कर्ज अदा करने 6 माह का अल्टीमेटम जारी किया है। गुरूवार को नगर निगम में आयोजित मैयर इन काउंसिल की बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए थे। काउसिंल ने सभी पास कर दिए है। इसमें दो अहम प्रस्ताव शामिल है जिसमें एक जेल बगीचा भूमि मद परिर्वतन और दूसरा गीले कचरे से बायो सीएनजी प्लांट लगाने का है। ट्रक का ब्रेक फेल : 16 बाइक समेत 2 कार को कुचला 1 की मौत छिंदवाड़ा- नागपुर मार्ग के सिलेलवानी घाटी में स्थित बंजारी माता मंदिर के समीप सुबह 7 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल नागपुर से छिंदवाड़ा की और आ रहे ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर मन्दिर की पार्किंग में खड़ी लगभग 16 बाइक और 2 कार को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सौसर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है। वही पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। नवरात्रि अष्टमी पर दिनभर चला हवन-पूजन का आयोजन नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों और घरों में दिनभर हवन-पूजन का आयोजन किया गया। भक्तों ने माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। शहर के बड़ी माता मंदिर संतोषी माता मंदिर शैलपुत्री माता मंदिर समेत सार्वजनिक धार्मिक प्रतिमा स्थलों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा जहां मंत्रोच्चार और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ हवन संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आहुति दी और कन्या पूजन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जबलपुर एक्सप्रेस (EMS TV) गरबा महोत्सव: बरसाने की होली थीम पर थिरके कदम शहर के परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में आयोजित राधा-रानी गरबा महोत्सव में बुधवार को नवरात्रि के सातवें दिन बरसाने की होली थीम पर गरबा का आयोजन किया गया। आरंभ इवेंट्स और मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी के तत्वावधान में हो रहे इस महोत्सव में शहर के युवाओं और परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन देशभक्ति दूसरे दिन पंजाबी तीसरे दिन बॉलीवुड चौथे दिन जॉय बांगला और पांचवें दिन कश्मीर से कन्याकुमारी और छटवे दिन बरसाने की होली थीम पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर एएसपी अवधेश प्रताप सिंह आरआई आशीष तिवारी एसडीओपी प्रियंका पांडे और कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने उपस्थिति दर्ज कर इनाम वितरण किया। छिंदवाड़ा जिले को 78 उप स्वास्थ्य केंद्र की मिली स्वीकृति ... गुरुवार को ग्राम भाजीपानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 563 मरीजों का पंजीयन किया गया । 545 मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई 18 अन्य इलाज के लिए मरीजों को रेफर किया गया।शिविर में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू मरीजों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए लगातार चर्चाएं की जा रही है। जिसका परिणाम है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाए बढ़ाने का काम हो रहा है। सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा उप स्वास्थ्य केंद्र यदि कहीं खुल रहे हैं तो छिंदवाड़ा में खुल रहे हैं । 78 उपवास केंद्रों को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। मैं हूं अभिमन्यु अभियान: पुलिस द्वारा विशेष जन जागरूकता प्रशिक्षण परासिया पुलिस ने मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत अराधना कान्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की। एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में 250 से अधिक विद्यार्थियों को सामाजिक बुराइयों जैसे नशा दहेज भ्रूणहत्या और लैंगिक भेदभाव से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में मैं हूं अभिमन्यु अभियान से संबंधित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस अभियान का उद्देश्य पुरुषों में महिलाओं के प्रति सम्मान और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। श्री बड़ी माता मंदिर में हवन पूजन पाठ संपन्न नवरात्र के अष्टमी तिथि में नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर के पुजारी राजा तिवारी ने बताया गुरुवार को प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक विधि विधान पूर्वक अष्टमी का पूजन अभिषेक पाठ के साथ मां भगवती के मंत्रो उच्चारण कर हवन की आहुति विधि विधान पूर्वक नगर के समस्त भक्तगण इस आहुति में पारंपरिक वस्त्र धोती पहन कर इस हवन पूजन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा रहा। पुजारी राजा तिवारी के मुख़ारबिंद के द्वारा ही पूर्ण रूप आहूति दी गई। कार्यक्रम में समस्त भक्तगणों पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही मंदिर ट्रस्ट आभार व्यक्त किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बंटी विवेक साहू और महापौर विक्रम अहके समेत वरिष्ठ चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में सांसद के कर कमल से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ करते हुए संपन्न हुआ सांसद ने इस अवसर पर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संवेदनशील विषय है। इसके लिए लोगों को जागरूकता करने की आवश्यकता है। और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को लगातार जागरूक करते रहें। ताकि वह स्वस्थ रह सके शिविर में आए हुए रोगियों एवं उनके परिजनों की स्क्रीनिंग काउंसलिंग एवं परीक्षण करते हुए उचित उपचार प्रदान किया गया । महापौर के जन्मदिन पर सांसद विवेक बंटी साहू ने दी बधाई महापौर के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगर निगम के सभापति और कई पार्षद भी उपस्थित रहे। सभी ने महापौर विक्रम आहके को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके दीर्घायु और सफल कार्यकाल की कामना की। इस मौके पर सांसद साहू ने महापौर के नेतृत्व में शहर के विकास की सराहना की और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी महापौर की सेवाओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।