Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
11-Oct-2024

पूर्व सीएम के घर के बाहर बैरिकेडिंग RPF तैनात महान समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण की आज जयंती हैं। जेपी सेंटर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए अखिलेश यादव अड़े हैं। इस बीच जेपी सेंटर को सील कर दिया गया है और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनके निजी घर के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। बलूचिस्तान में भयानक हमला 20 लोगों की मौत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने बड़ा हमला किया है। बलूचिस्तान के डुकी जिले में कोयला खदानों के पास बने आवासों पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़ यूएई में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका कप्तान फातिमा सना के रूप में लगा है जो पिता के निधन के बाद मेगा इवेंट के बीच घर वापस लौट गई हैं। फातिमा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 43 रन बनाए हैं। हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार का ऐलान भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में सरकार के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ मंथन के बाद अब चंडीगढ़ में मुलाकातों का दौर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज चंडीगढ़ में कई बैठकें कर सकती हैं। आज से बैठकों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी का भेंट किया मुकुट मंदिर से चोरी बांग्लादेश के सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है। इस मुकुट को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में भेंट किया था।पीएम मोदी मार्च 2021 में जब बांग्लादेश की यत्रा पर गए थे तब उन्होंने जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी के दर्शन कर यह मुकुट चढ़ाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उमर अब्दुल्ला चुने गए एनसी विधायक दल के नेता जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव में बड़ी जीत के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को बैठक हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया। हरियाणा के 96 फीसदी विधायक हैं करोड़पति हरियाणा विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। इस बीच एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के अधिकांश विधायक करोड़पति हैं। वहीं 13 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 90 विधायकों में से 44 विधायकों के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। दुर्गा पूजा उत्सव: बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा बांग्लादेश में हिंदू अपना सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा मना रहे हैं। दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया था। अमेरिका में मिल्टन तूफान से 16 लोगों की मौत अमेरिका में मिल्टन तूफान से आए बवंडर और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। हरिकेन की वजह से फ्लोरिडा में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। करीब 30 लाख घरों और ऑफिसों में बिजली नहीं है। हरिकेन मिल्टन की वजह से ट्रॉपिकाना स्टेट बिल्डिंग की छत टूट गई।  तूफान की वजह से 120 घर तबाह हो चुके हैं। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट सेंसेक्स आज यानी 11 अक्टूबर को 150 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 81440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है ये 24950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।