अमिताभ बच्चन को किसने बनाया सुपरस्टार? बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन कल अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव हैं. बिग बी की किस्मत तब पलटी जब प्रकाश मेहरा ने उन्हें फिल्म जंजीर ऑफर की. इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन थीं तब एक्ट्रेस का नाम जया भादुड़ी था. जया के साथ अमिताभ की जोड़ी चल गई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रणबीर कपूर संग रानी मुखर्जी की गपशप वायरल रणबीर कपूर हाल ही में मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात रानी मुखर्जी से हुई। ये वीडियो देख आप सभी को सांवरिया फिल्म की याद आ जाएगी। दिल को छू लेने वाला ये पल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। ये थी स्वर्गीय रतन टाटा की फेवरेट फिल्में रतन टाटा के निधन से पूरा देश आहत है। उनके जाने का गम हर देशवासी को है। एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा के करीबी सहायक शांतनु नायडू ने खुलासा किया कि उद्योगपति को हॉलीवुड की एक्शन-कॉमेडी फिल्में पसंद हैं। उनकी पसंदीदा फिल्में द अदर गाइ और द लोन रेंजर थीं जिसे हाल ही में 2013 में दोबारा बनाया गया था। ओपनिंग डे पर वेट्टैयन ने की तगड़ी कमाई रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर धूम मचा दी। टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों से बहुत ही शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में देखना ये है कि क्या थलाइवा विजय थालापति की गोट का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाई कोर्ट से राहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ईडी ने हाईकोर्ट को बताया कि वह कपल को जारी किए गए बेदखली नोटिस पर तब तक कार्रवाई नहीं करेगी जब तक कि संपत्ति कुर्की आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर अपीलेट ट्रिब्यूनल सुनवाई नहीं हो जाती।