Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Oct-2024

बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्या बोले मोहन भागवत? विजयदशमी के अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग में शस्त्र पूजन किया। इसके बाद उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में हुए उत्पात के कारण हिंदू समाज में जो अत्याचार हो रहे हैं। वो बार-बार दोहराए गए। वो सब हिंदू एक साथ आए इस लिए वहां  बच गए।  विदेशी उत्पादों पर भारत लगाता है सबसे ज्यादा टैक्स चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान अमेरिका में बयानबाजी का दौर चल रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सभी प्रमुख देशों में भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक टैरिफ (टैक्स) लगाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब के सदस्यों से बात करते हुए यह बात कही है। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसा 20 लोग घायल तमिलनाडु के चेन्नई के पास मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके परिणामस्वरूप 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए जबकि कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द करना पड़ा। रेलवे ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। आरएसएस का स्थापना दिवस नागपुर में आरएसएस के स्थापना दिवस पर विजयादशमी उत्सव मनाया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की साख वैश्विक स्तर पर बढ़ी है और राष्ट्रीय चरित्र के आधार पर ही देश की प्रगति होती है। इस अवसर पर संघ के पथ संचलन का भी आयोजन किया गया। विजयादशमी पर प्रधानमंत्री का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाने का संदेश दिया हैं। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर तैयारी तेज महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। महायुति गठबंधन ने 235 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है जिससे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। लेबनान ने इजरायल में दागे ड्रोन लेबनान से इजराइल की ओर दो ड्रोन दागे गए जिनमें से एक को इजरायली वायुसेना ने मार गिराया। हालांकि दूसरे ड्रोन से हर्ज़लिया शहर की एक इमारत को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भगवान राम की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को भगवान राम की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण इस्कॉन के गौरांग दास प्रभु और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. विनायक गोविलकर ने शहर के पंचवटी क्षेत्र में तपोवन के रामसृष्टी उद्यान में किया। रतन टाटा के दिखाए रास्ते पर चलेंगे नोएल टाटा टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को बड़ी जिम्मेदारी की गई है। रतन टाटा के गुजरने के बाद अब नोएल टाटा टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन होंगे। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रतिष्ठित और बड़े पद के लिए नोएल टाटा को चुना है। T20 World Cup 2024 से बाहर हुई 2 टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमें सेमीफाइनल के लिए जोर आजमाइश कर रही है। भारतीय टीम का अभी ग्रुप स्टेज में एक मैच ऑस्ट्रेलिया से बचा हुआ है। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है वही स्कॉटलैंड और श्रीलंका कि सेमीफाइनल की उम्मीद खत्म हो चुकी है।