Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Oct-2024

बुराई पर अच्छाई की जीत: धूं-धूं कर जला अहंकार रूपी रावण का पुतला छिंदवाड़ा सहित पूरे देश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए रामलीला रंगमंच द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शाम 6 बजे दशहरा मैदान में पहुंची। गोधूली बेला के शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीराम ने 51 फीट ऊंचे अहंकार रूपी रावण का दहन किया जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस दौरान मैदान में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को विजयादशमी पर्व की बधाइयां दीं। हैदराबाद से आई आकर्षक आतिशबाजी का लोगों ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू महापौर सहित समिति के सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। पुलिस की तत्परता और मानवता से बचाई गईं दो बुजुर्ग महिलाओं की जान कुंडीपुरा पुलिस की मानवता और तत्परता ने दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई। कुंडीपूरा थाना क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस को सूचित किया कि एक अज्ञात बुजुर्ग महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर कुंडीपुरा और धरम टेकड़ी पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नहलाकर नए कपड़े पहनाए और भोजन कराया। इस बीच दूसरी घटना की सूचना पुलिस को मिली कि बब्बन पटेल कॉलोनी में 60 वर्षीय मंगला सोनी पिछले चार-पांच दिनों से दिखाई नहीं दी हैं और उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस ने कमरे से आवाज दिया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं मिली। पुलिस कर्मचारियों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया जहां महिला दर्दनाक हालत में पड़ी मिली। मंगला सोनी अकेली रहती थीं और उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता था। पुलिस ने तुरंत महिला को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की। दशहरा पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन पुलिस लाइन में आज दशहरा के पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के वाहनों की भी विधिवत पूजा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू एसपी मनीष खत्री कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।पूजन के दौरान हवन और शस्त्रों की विशेष पूजा संपन्न हुई जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। दशहरे के इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से पुलिस बल ने शस्त्रों की शक्ति और मर्यादा का सम्मान किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुटता और सेवा की भावना का प्रदर्शन किया। पूजा कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। पूर्व मंत्री के आवास पर दशहरे के अवसर पर सहस्त्र पूजा का आयोजन दशहरे के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान के आवास पर सहस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजा में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। पूजा का मुख्य उद्देश्य सभी की खुशहाली सुख-समृद्धि और शांति के लिए आशीर्वाद प्राप्त करना था। पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान ने बताया कि यह पूजा वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है जिसमें हर साल दशहरे के दिन लोगों के कल्याण के लिए कामना की जाती है। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। श्री षष्ठी माता मंदिर द्वारा 1151 कलशों की भव्य यात्रा का आयोजन शहर के परासिया रोड स्थित श्री षष्ठी माता मंदिर में माता जी के जवारों की 1151 कलशों की भव्य यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई जिसमें हजारों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धालु महिलाएं कलशों को सिर पर रखकर शहर भ्रमण करती हुई मंदिर प्रांगण तक पहुंचीं जहां विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजन-पाठ और विधि-विधान के साथ इस यात्रा का समापन मंदिर परिसर में किया गया। धार्मिक उत्साह और आस्था से ओत-प्रोत इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने माता जी के आशीर्वाद की कामना की। सच्चिदानंद सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साईं बाबा की पुण्यतिथि को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की और समिति के इस आयोजन की सराहना की। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य सेवा और भक्ति के माध्यम से समाज में साईं बाबा के उपदेशों का प्रसार करना है।