Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2024

मां फिर तू जल्दी आना : नम आंखों से भक्तों ने दी बड़ी माई को विदाई शहर के छोटी बाजार में स्थित श्री बड़ी माता मंदिर में 10 दिवसीय नवरात्रि उत्सव भक्तों की श्रद्धा और भक्ति से संपन्न हुआ। हर दिन मां की सेवा आरती और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में भक्तों ने अपनी आस्था अर्पित की। ग्यारस की शुभ तिथि पर मां की प्रतिमा को दिव्य रथ में सजाकर निकाली गई जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी इस शोभायात्रा में आकर्षक डीजे भव्य आतिशबाजी और भक्तों के घरों पर भव्य स्वागत हुआ। शोभायात्रा का समापन छोटे तालाब पर हुआ जहां नम आंखों से मां को विदाई दी गई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष सोनी ने इस भावुक अवसर पर सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया है। जिले की सुख-शांति-समृद्धि के लिए केदारनाथ धाम में माथा टेकेंगे सांसद जिले के सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सुख- शांति- समृद्धि की प्रार्थना करने के लिए शिव की शरण में जा रहे हैं। सांसद श्री साहू आने वाले सप्ताह में केदारनाथ धाम में माथा टेककर सभी के कल्याण का कामना करेंगे। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने छिंदवाड़ा से जामसावली तक पैदल यात्रा करके हनुमानजी को गदा अर्पित की थी। मिली जानकारी के अनुसार सांसद विवेक बंटी साहू 14 से 20 अक्टूबर तक छिंदवाड़ा से बाहर रहेंगे। सांसद श्री साहू पहले भोपाल प्रवास जाएंगे। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित अन्य मंत्रियों से विकास कार्यों पर चर्चा होगी। इसके बाद सांसद विवेक बंटी साहू दिल्ली प्रवास पर रहेंगे जहां केंद्रीय मंत्रियों से जिले के विकास परियोजनाओं पर मीटिंग शामिल होंगे । दिल्ली और भोपाल में सांसद चार दिन रहने के बाद 18 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे और यहां पर छिंदवाड़ा-पांढुर्णा की सुख- शांति- समृद्धि के लिए कामना करेंगे। सांसद व कलेक्टर ने निर्माण श्रमिक को ई-स्कूटर की सौंपी चाबी... मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए ई-स्कूटर अनुदान सहायता योजना 19 जून से प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले के पंजीकृत निर्माण श्रमिक उमेश चंद्रवंशी ने अपने व्यय से बजाज चेतक ई-स्कूटर खरीदी थी। चंद्रवंशी जो एक पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं को इस योजना के तहत पात्र पाए जाने पर 40 हज़ार की अनुदान सहायता श्रम पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत की गई। आज छिंदवाड़ा में सांसद विवेक बंटी साहू एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय में चंद्रवंशी को ई-स्कूटर की चाबी प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को परिवहन के लिए सस्ती और पर्यावरण अनुकूल साधन उपलब्ध कराना है। छिंदवाड़ा के शिवा पहलवान ने भोपाल के पहलवान को किया चित छिंदवाड़ा के ऐतिहासिक छोटी बाजार में 150 वर्षों से चली आ रही दंगल परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष 13 अक्टूबर को श्री राम मंदिर परिसर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया। माँ दुर्गा विसर्जन समारोह एवं एकादशी के अवसर पर आयोजित इस दंगल में विभिन्न राज्यों के 65 पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में श्रीपाल सोलंकी और गोविंद पहलवान शामिल रहे प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के शिवा पहलवान ने भोपाल के पहलवान को हराकर प्रथम पुरस्कार जीता जबकि द्वितीय स्थान पर रोहित पहलवान रहे जिन्होंने हरियाणा के पहलवान को मात दी। विजेताओं को ट्रॉफी प्रमाण पत्र और नकद राशि प्रदान की गई। नगर पालिका निगम: ई-स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण किया गया। आज सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम आहके ने शुक्ला ग्राउण्ड में हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया। ई-स्वच्छता वाहन घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करेंगे और नागरिकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान वाहन चालकों की टीम भी मौके पर उपस्थिति थे कराई। यह पहल छिंदवाड़ा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। तीन दिवसीय दौरे कल छिंदवाड़ा आएंगे नकुल कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर कल छिंदवाड़ा आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ 14 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत नेताद्वय पूर्व निर्धारित तीन दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत 2 झुलसे छिंदवाड़ा: रविवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। पहली घटना चौरई में हुई जहां किसान संतोष साहू पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वह खेत से घर लौट रहा था जब अचानक बिजली गिर गई। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना शिवपुरी के छितरी में हुई जहां भुट्टे तोड़ रहे बिसखान और शर्मिला टेकाम बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से यात्री की मौत नागपुर से भोपाल की ओर जा रही केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यात्री कुराकुला पीटर पॉल (52) आंध्र प्रदेश के पटचुरु का निवासी था वह जब टॉयलेट गया तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई और वहीं उसकी मौत हो गई। जब अन्य यात्रियों को इस घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। शव को टॉयलेट से निकालकर पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। हालांकी पांढुर्णा स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकती फिर भी घटना के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 14 बच्चों के कटे-फटे होंठ का होगा ऑपरेशन सांसद विवेक बंटी साहू के 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य मिशन के तहत पांढुर्ना में कटे-फटे होंठ और पैरों के तिरछेपन से पीड़ित बच्चों के लिए एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सहयोग से किया गया जिसमें बैतूल के पाढर अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने 14 बच्चों का चयन किया। इन बच्चों को पाढर अस्पताल भेजा जाएगा जहां 21 से 25 अक्टूबर के बीच जर्मनी से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन करेगी। दिन भर चला भंडारे का दौर नवरात्रि के दसवें दिन रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों और दुर्गा उत्सव पंडालों में हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। बस स्टैंड जिला अस्पताल चंदनगांव और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक भंडारे का सिलसिला जारी रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने लाइन में खड़े होकर माता का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों की भारी भीड़ के बीच पूरे उत्साह के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न हुए जिससे पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।