Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2024

वाहन दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान का दु:खद निधन ढोल नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ निकली मातारानी की शोभायात्रा राजपूत समाज ने विंधवासिनी दुर्गा पंडाल में किया शस्त्र पूजन रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत् सर्च एवं एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ७ वीं बटालियन की मछुरदा में तैनात कंपनी के जवानो को लेकर जा रही बोलेरो वाहन थाना बिरसा के ग्राम शेरपार जंगल क्षेत्र मे ं प्रात: ६.२० बजे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त घटना मे ं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ७ वीं बटालियन के १ जवान टाकेश्वर निवासी धमतरी का दु:खद निधन हो गया है एवं ४ जवान घायल हो गये है। घायल जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा मे ं प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर स्वास्थ्य उपचार हेतु जिला गोंदिया में भर्ती कराया गया है जगत जननी शक्ति स्वरूपा मां आदिशक्ति की पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में १२ अक्टूबर को संपन्न हो गया। दशहरा के दिन रावण दहन के बाद से सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में विराजित मातारानी की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है जो दो दिन १४ अक्टूबर तक चलते रहेगा। दशहरा के दूसरे दिन सुबह से देर रात तक मातारानी की प्रतिमा विसर्जन की गई। सार्वजनिक दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा मातारानी को हंसी खुशी बिदाई देने ढोल नगाड़े एवं बैण्ड डीजे की मधुर धुनों के साथ मातारानी के जयकारे लगाते हुये नाचते झूमते दुर्गा पंडाल से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर विसर्जन स्थल गर्रा वैनगंगा छोटा पुल नदी पहुंचकर व तालाब पहुंचकर मातारानी की भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना व आरती कर विसर्जन किया गया। राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा विजयादशमी पर्व पर राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन भटेरा चौकी में विराजित विंधवासिनी दुर्गा पंडाल में किया गया। इस अवसर पर तलवार बंदूक सहित अन्य शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राजपूत समाज के अध्यक्ष संजयसिंह ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा के अवसर पर राजपूत समाज अपने आभूषण शस्त्र की पूजा करता है। शहर स्थित शास.कन्या. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बूढ़ी) बालाघाट परिसर से मां बंगाली दुर्गा जी की पूजा अर्चना कर जिले वासियों की सुख-समृद्धियों की कामनाएं की तत्पश्चात मां बंगाली दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित सिंदूर-दान कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की इस अवसर पर मां बंगाली दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य गण कार्यकर्ता गण नगरवासियों उपस्थित रहे।