मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने 12 अक्टूबर को गोंदिया में मुरकुटडोह ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का दौरा किया। यह दौरा गोपनीय रखा गया था और इसका उद्देश्य नक्सलियों को रोकना है। उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ चर्चा की और उनके अभियानों की समीक्षा की जवानों की साहस और समर्पण की सराहना की भारतीय मजदूर संघ से जुड़े आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया। 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गीता कटरे ने बताया कि मोदी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को 3000 रुपये वेतन देने का आश्वासन दिया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बावजूद मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में देश में पहले स्थान पर है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए म.प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी विधायकों और सांसदों से ज्ञापन के माध्यम से रोक लगाने की मांग की। बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे को ज्ञापन दिया गया और 15 अक्टूबर को सांसद भारती पारधी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण पटेल कल्याण संघ म.प्र. ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने ग्रामीण स्थायी पटेलों को पंचायत में बैठने और सूचना पटल पर नाम व मोबाइल नंबर अंकित कराने की मांग की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल शरणागत ने बताया कि विधायक मधु भगत ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था लेकिन सचिवों ने ग्रामीण पटेलों को बैठक में नहीं बुलाया। उन्होंने सचिवों से आदेश का पालन करने की अपील की है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास परियोजना ने लामता थाना में शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 2 से 11 अक्टूबर तक चल रहे शक्ति अभिवदन अभियान का हिस्सा था जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूक करना है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पी एस डामोर और सहायक उप निरीक्षक दिलीप नायक ने महिला उत्पीड़न नाबालिक अपराध और साइबर अपराध से संबंधित नए कानूनों की जानकारी दी। इस पहल से महिलाओं में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। 14 अक्टूबर को बौद्ध अनुयायियों ने धम्म चक्र परिवर्तन दिवस मनाया। इस अवसर पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। गौरव मेश्राम ने बताया कि 14 अक्टूबर 1956 को डॉ. आंबेडकर ने नागपुर में पांच लाख अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था जिसे हर साल याद किया जाता है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पी एस डामोर और सहायक उप निरीक्षक दिलीप नायक ने महिला उत्पीड़न और अन्य अपराधों से संबंधित नए कानूनों की जानकारी दी। बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।