निगम में गुटबाजी की शिकायत लेकर सांसद के साथ भोपाल पहुंचे पार्षद भाजपा के आंतरिक विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में भाजपा के तमाम पार्षद भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत भाजपा के आलाकमान से मुलाकात की। यह मुलाकात नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के घटनाक्रम के बाद तमाम नेताओ ने अपनी बात भाजपा आलाकमान से की। बता दे हाल ही में नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी की छवि को गहरी चोट पहुंची थी। सभी 34 भाजपा पार्षदों ने पहले कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपने पर सहमति जताई थी लेकिन 8 अक्टूबर को हुई वोटिंग में सात भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दिया। इससे भाजपा को भारी झटका लगा जबकि कांग्रेस ने इसे राहत के रूप में देखा सांसद विवेक साहू के साथ भोपाल पहुंचे पार्षदों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर उन भाजपा पार्षदों की शिकायत की जिन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर कांग्रेस को समर्थन दिया। छिंदवाड़ा और पांढुर्ना के विकास को लेकर मुख्यमंत्री और संसद के बीच हुआ सार्थक संवाद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा की जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छिंदवाड़ा जिले में विकास की रफ्तार नहीं रुकेगी इसी कड़ी में संसद में मध्य प्रदेश शासन में ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एवं जिले के प्रभारी मंत्री और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह से भी जिले में विकास कार्यों को गति देने के संबंध में सार्थक चर्चा की उक्त मुद्दे पर मुख्यमंत्री सहित दोनों मंत्रियों ने छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में छिंदवाड़ा में अधिक से अधिक विकास राशि का आवंटन कर छिंदवाड़ा के विकास को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है लंबित प्रकरणों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी अधिकारियों को नोटिस कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा में लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और 500 या उससे अधिक दिन से लंबित शिकायतों को लेकर चिंता जताई। पिछली बैठकों के निर्देशों के बावजूद शिकायतों का समाधान न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी जीत : नकुलनाथ पूर्व सांसद नकुलनाथ आज तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे ।जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया से चर्चा करते हुए नकुलनाथ ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की हार पर कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं और उन्हें विश्वास है कि राज्य की जनता सच का साथ देगी। नकुलनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की जीत निश्चित है और जनता एक नई सरकार को चुनेगी। बता दे कि तीन दिनों तक पूर्व सांसद नकुलनाथ विभिन्न कार्यक्रम और कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। बस और कमाण्डर की भिंड़त दो घायल सोमवार सुबह लहगडुआ के पास बस और कमांडर की जोरदार भिंड़त हो गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ केंद्र पहुँचा दिया है । मिली जानकारी के अनुसार परासिया से तामिया आ रही दूध से भरी कमाण्डर वाहन और इंदौर से बालाघाट जा रही सवारी बस की लाहगडुआ मोड़ के पास जोरदार टक्कर हो गई। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस हादसे में कमांडर ड्रायवर मोहन एवं उसके साथी दोनों घायल हो गये हैं । सुपरफास्ट ट्रेन में यात्री की मौत परिजनों ने शव उतारने से किया इंकार प्रयागराज से बेंगलुरु जा रही सुपरफास्ट ट्रेन में सोमवार शाम 55 वर्षीय अनीस अहमद की मौत हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जा रहे थे। घटना शाम 5:45 बजे की है जब अनीस ट्रेन के टॉयलेट के पास बेहोश हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। ट्रेन का पांढुर्णा में ठहराव नहीं था फिर भी इसे स्टेशन पर रोका गया। परिजनों ने पांढुर्णा में शव उतारने से इंकार किया और नागपुर में शव उतारने की मांग की जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। एक दिन पहले भी इसी ट्रेन में एक यात्री की मौत हो चुकी थी। अतिशेष शिक्षकों की त्रुटि सुधार प्रक्रिया शुरू सूची तैयार करने की कवायद विगत दिनों एमएलबी स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई थी। इसके बाद लोक संचालक शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार आज से अतिशेष शिक्षकों के दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विकासखंड अधिकारी और संकुल प्राचार्य शिक्षकों के आवेदनों का सत्यापन कर रहे हैं जिन्हें बाद में ऑनलाइन जमा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी जिससे उनकी नियुक्ति और स्थानांतरण की स्थिति स्पष्ट हो सके। झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने रहवासियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 16 और वार्ड नंबर 22 के शक्कर मिल के पास टेकड़ी में रहने वाले रहवासियों की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बावजूद पटवारी और कोटवार द्वारा जमीन की नपाई की जा रही है। प्रकोष्ठ ने इस मामले में संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है ताकि रहवासी बिना किसी दबाव के अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें। छात्रावास और आश्रम शालाएं होंगी सोलर पावर से रोशन जनजातीय कार्य विभाग के अधीन सभी छात्रावास आश्रम शालाएं कन्या शिक्षा परिसर और क्रीड़ा परिसर अब सोलर पावर से रोशन होंगे। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली बिल में कमी लाने के उद्देश्य से 2378 संस्थानों में सोलर पावर सिस्टम लगाया जाएगा। इस परियोजना के लिए 156.88 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा गया है। सोलर सिस्टम से ई-कक्षाएं और स्मार्ट क्लासेस की सुविधा बेहतर होगी जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी।