Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Oct-2024

आज पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे एस जयशंकर! पाकिस्तान और बांग्लादेश से जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे। ये कई साल बाद भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। इस्लामाबाद पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एससीओ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित भोज समारोह में शामिल होने की संभावना है। इजरायल को मिला अमेरिका का THAAD अमेरिका ने इजरायल में 100 अमेरिकी सैनिकों के साथ एक टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) एंटी-मिसाइल सिस्टम को तैनात करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसका उद्देश्य इजरायल की रक्षा करना है। THAAD की तैनाती 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर दागी गई 180 से अधिक हाइपरसोनिक मिसाइलों के हमले का जवाब देने की उम्मीद है। महाराष्ट्र झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसको लेकर दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही आज यूपी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो सकता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जंयती आज आज देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जंयती है। इन्हीं के सम्मान में कलाम साहब की जयंती को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है। अब्दुल कलाम ने एजुकेशन सेक्टर में कई सराहनीय प्रयास किए हैं जो छात्र जीवन केलिए प्रेरणास्त्रोत हैं। भारत के मिसाइल मेन डॉ. एपी जे कलाम को लोग पीपुल्स प्रेसिडेंट के रूप में भी याद किया जाता है। सर्दी से पहले देश में मॉनसून की दस्तक सर्दियां आने वाली हैं। लेकिन उससे पहले मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक तेलंगाना आंध्र प्रदेश पुडुचेरी और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दशहरे की छुट्टियों के बाद जहां स्कूल और कॉलेज फिर से खुलने वाले थे लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए उन्हें फिर से बंद रखने का फैसला किया गया है। खुलासा! कहाँ रची गई बाबा सिद्दीकी को मारने की कहानी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने बताया है कि पुलिस के मुताबिक शुभम और प्रवीण कॉर्डिनेशन फाइनेंस और लोजिस्टिक(हथियार) को लेकर मदद कर रहे थे। पुलिसके अनुसार प्रवीण लोनकर और शुभम लोनकर दोनों भाई इस अपराध में शामिल है। प्रवीण और शुभम ही इस ऑफर को लेकर आए थे। पुणे में कई बार उनकी मीटिंग हुई थी। उनसे कहा गया था कि काम होने के बाद बड़ी रकम दी जाएगी। इस मामले में तीसरे आरोपी शिवकुमार को बहुत कुछ पता है। भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को किया निष्कासित भारत सरकार ने सोमवार की शाम कनाडा सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी और अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। भारत ने कनाडा के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत सरकार ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने सभी निष्कासित किए गए 6 कनाडाई राजनयिकों को 19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने को कहा गया है। दिवाली से पहले राजधानी में पटाखे बैन दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन कर दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक पटाखे बनाने उन्हें स्टोर करने बेचने और इस्तेमाल पर बैन है। इतना ही नहीं पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रतिबंधित रहेगी। इसमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं। इस बैन को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है। सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज 15 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 81700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है ये 25050 पर कारोबार कर रहा है। आज मेटल और FMCG शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं IT और एनर्जी शेयर्स में तेजी है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। सपना टूटा भारत विमेंस टी-20 वर्ल्डकप से बाहर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले पाकिस्तान को मिली इस हार के साथ भारतीय महिला टीम का सफर भी समाप्त हो गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का टारगेट दिया था।