भाजपा नेता से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता और लोकसभा की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरी एक चिट्ठी भेजी गई है। इस पत्र में नवनीत राणा से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अपनी जांच शुरू कर दी है। इस सीट से चुनाव लड़ेगी प्रियंका गाँधी वाड्रा निर्वाचन आयोग ने मंगलवार देश के अलग-अलग राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया गया। कांग्रेस पार्टी ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है उसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल हैं. केरल की एकमात्र रिक्त लोकसभा सीट वायनाड पर प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाया है। प्रियंका गांधी को लेकर काफी पहले ही यह घोषणा कर दी गई थी. उमर अब्दुल्ला सरकार पर कांग्रेस का बड़ा फैसला उमर अब्दुल्ला आज जम्मू कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है और कहा है कि वह उमर सरकार में शामिल नहीं होगी बाहर से समर्थन करेगी। उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने चुनाव में जीत भी हासिल की थी। हरियाणा में आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता हरियाणा के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारिया जोरों से चल रही हैं। 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। आज विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने रोबोटिक डॉग रॉकी को दी शाबाशी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 प्रदर्शनी के दौरान जहां नागालैंड अरुणाचल प्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों से एयरटेल सैटेलाइट कम्यूनिकेशन के जरिए बात की वहीं उन्होंने रोबोटिक डॉग रॉकी से मुलाकात की और उसे शाबाशी भी दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवानों से उनका हालचाल पूछा। घर परिवार की जानकारी ली और कहा- आपकी सेवा के लिए दिल से धन्यवाद जय हिंद। राजधानी में अचानक बंद हुए सभी स्कूल देश के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों भारी देखने को मिल रही है। तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के बारिश का सितम जारी है। कई इलाकों में तो घुटनों तक पानी भर गया है। इन सभी स्थिति को देखते हुए बीते दिन कई ट्रेनें भी दक्षिण रेलवे ने रद्द कर दी थी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं इससे पहले तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में भी स्कूलों पर बंद कर दिया गया है। सीएम योगी से मिलने पहुंचे इजरायल के राजदूत भारत और इजरायल के बीच बीते कुछ समय से रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों ने एक दूसरे का आगे बढ़कर समर्थन किया है। इस बीच मंगलवार को भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सीएम योगी और इजरायली राजदूत के बीच ये मुलाकात यूपी सीएम के आवास पर हुई है। इस बैठक में कृषि को बढ़ावा देने के मुद्दो पर चर्चा हुई. भारत न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का खलल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बेंगलुरु में सुबह से हो रही बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। पहले सेशन का खेल भी बारिश में धुल सकता है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिका पलटा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर मामले को लेकर भारत-कनाडा में विवाद के बीच अब अमेरिका का भी बयान आया है। अमेरिका ने भारत पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा- भारत पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा के साथ जांच में मदद करे। भारत ने अब तक ऐसा नहीं किया है। हुंडई IPO का दूसरा दिन आज हुंडई इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज यानी 16 अक्टूबर को दूसरा दिन है। ये IPO अब तक 18% ही सब्सक्राइब हुआ है।निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे। इस IPO के जरिए कंपनी 27870 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन सकता है।