Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Oct-2024

खाद्य पदार्थों में थूकने की घटना से सरकार काफी चिंतित नजर आ रही है। इसलिए सरकार के निर्देश पर डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अपने-अपने क्षेत्र में खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन सख्ती से करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जितने भी रेस्टोरेंट है उनकी किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाने और कर्मचारियों का सत्यापन करने के आदेश भी दिए हैं। सड़कों पर ठेली रेडी लगाकर खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर एलआईयू के सहयोग से नजर रखने के लिए भी कहा है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दोसानी ने कहा कि भाजपा के एक नेता जो आजकल केदारनाथ उपचुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं उनकी मंशा साफ नजर आ रही है कि वह उपचुनाव में पार्टी को अपनी दावेदारी पेश करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे किसी को भी टिकट दे जिस तरीके से भाजपा का फर्जी हिंदुत्व का चेहरा बद्रीनाथ और अयोध्या में जनता के सामने आया है और जनता ने उन्हें नकारा है वैसे ही केदारनाथ उपचुनाव में भी केदारनाथ की जनता उनको आईना दिखाने का काम करेगी देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में यात्रियों को रास्तों पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े उसे लेकर लोक निर्माण विभाग लगातार गड्ढा मुक्त अभियान चला रहा है। इस बात पर उत्तराखंड के लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गड्ढा मुक्त अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 65 प्रतिशत कार्य पूरा जो चुका है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग में कुल 2 हजार 316 किलोमीटर में से 1 हजार 517 किलोमीटर सड़क पर मरम्मत का कार्य हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अभी तक कुल 40 लाख 62 हजार 706 यात्रियों ने दर्शन किए हैं और हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं। केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार के हर की पैड़ी से शुरू होकर केदारनाथ तक निकाली गई थी जिसको लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सुनियोजित तरीके से राजनीतिक लाभ लेने के लिए ही उनके प्रदेश अध्यक्ष ने निकाली थी और अब केदारनाथ उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख भी फाइनल कर दी है इससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है उत्तराखंड में जनता को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर एन.एच.एम यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है जो 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस बात पर एन.एच.एम की मिशन निदेशक स्वाति सिंह भदौरिया ने लगा कि इसका मूल उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को आगे ले जाना और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें अलग अलग विभागों से कुल 8 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिन्होंने एक विशेष थीम को लेकर अपनी जर्सी बनवाई है। कौशल विकास में युवाओं को प्रशिक्षण के नए आयाम प्रदान करने को देखते हुए उत्तराखंड के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टाटा मोटर्स के साथ एम.ओ.यू किया है। इस बात को लेकर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमारा मत है कि जो छात्र आई.टी.आई में पढ़ रहा है उसे बड़ी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिले जिसे देखते हुए हमने कुछ समय पहले ही अशोक लेलैंड के साथ एम.ओ.यू किया और इस बार हमने टाटा मोटर्स के साथ एम.ओ.यू किया है।