नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस ने एमपी के नेता विपक्ष उमंग सिंघार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता सिंघार जो वर्तमान में धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं को महाराष्ट्र के विदर्भ संभाग के अंतर्गत आने वाले अमरावती और नागपुर जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई करोड़ों की संपत्ति बरामद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शासकीय कर्मचारी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में स्थित निवास व गांधी नगर स्थित अन्य ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच-पड़ताल शुरू की। लोकायुक्त टीम ने एक साथ छह ठिकानों पर छापा मारा। रमेश हिंगोरानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। त्योहार पर चलेंगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेन । आगामी त्योहारी सीजन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने दीपावली और छठ त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। इसके चलते बिहार उप्र व मुंबई जाने व वहां से आने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। उज्जैन-इंदौर के बीच 950 करोड़ में बनेगा नया फोरलेन महाकुंभ सिंहस्थ-2028 से पहले ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल महालोक में स्थापित फाइबर-रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक की मूर्तियां हटाकर पाषाण की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। सिंहस्थ के लिए गठित मंत्री मंडल समिति ने इस काम के लिए 75 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। साथ ही उज्जैन से इंदौर जाने के लिए एक और फोरलेन बनाने सहित चार हजार करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। श्योपुर-सीहोर में आचार-संहिता लागू मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार 14 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जरूरी जानकारी दी। बताया दोनों जगह 5.31 लाख मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि विजयपुर और बुदनी विधानसभा में 15 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। CM हेल्पलाइन में लापरवाही अफसरों की बजी घंटी उमरिया में कलेक्टर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जनता की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखाने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने बड़ी सजा दी है। सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने 53 अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के लिए पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे। भोपाल में 91 डीजे संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज सीएम मोहन यादव के निर्देश पर भोपाल में तेज आवाज में डीजे बजाने वाले 91 संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने डीजे संचालकों को समझाइश दी थी कि डीजे नियत समय-सीमा एवं तय डेसिबल में ही संचालित करें. त्योहारी सीजन में पुलिस ने सतत निगरानी रखते हुए इनकी वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. नियमों के बावजूद डीजे संचालकों ने नियमों की अवहेलना की है. मंदिर के लिए भटक रहे भगवान मध्यप्रदेश के छतरपुर से अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल जिले में जनसुनवाई के दौरान एक मंदिर के पुजारी ने एसपी के सामने गोद में हनुमानजी की मूर्ति लेकर गुहार लगाई है। पुजारी का कहना है कुछ दबंगों ने भगवान की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके पूर्व भी वह कई बार इसी तरह एसपी और कलेक्टर के पास आ चुका पर कुछ नहीं हुआ। राजधानी भोपाल में मासूम के साथ दरिंदगी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर एक मासूम दरिंदगी का शिकार हुई। पुलिस ने ट्यूशन टीचर के बेटे पर एफआईआर की है। घटना सामने आते ही हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। घटना भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र की है। पुलिस ने CWC की टीम के साथ बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में बारिश की मार से सड़के बेहाल देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर सात बार रह चुकी मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बारिश की वजह से इंदौर की आंतरिक सड़कें खराब हो गई है. इनकी मरम्मत के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग नगर निगम के अधिकारियों से सड़कों को दुरुस्त करने को कहा है.