Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Oct-2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने की घोषणा की है. अब कर्मचारियों को 4% बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ एक अक्टूबर से मिलेगा. कांकेर जिले के पंखाजूर में झूठे मामले में पुलिस आरक्षक को फसाने का आरोप सामने आया है बता दे कि यह मामला सुभाषनगर का है महिला खुदको मासूम बतलाकर पुलिस आरक्षक के उपर झूठी शिकायत किया है जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने पुलिस थाने में आकर आरोप लगाया है कि वह गांव की एक चरित्र हीन महिला है जिसने पुलिस आरक्षक के ऊपर बलात्कार का झूठा शिकायत किया है. मुंगेली जिले के लोरमी में प्रशासन की अनदेखी से इन दिनों पूरे क्षेत्र में अवैध उत्खनन का गोरखधंधा जोरो- शोरो से फलफूल रहे हैं. ग्राम पंचायत बुधवारा के पत्थर खदान वर्षो पूर्व ठेकेदारों के माध्यम से लिज में लेकर पत्थर मुरुम निकाले जाते थे जिससे बाद पंचायत के खाते गौड़ खनिज लिज के राशि प्रदान की जाती थी. लेकिन कार्यवाही के नाम पर लिपापोती करते हुए वही से छोड दिया गया जिससे कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हाल ही में घोषणा की कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से राज्य को चार नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी गई है। इन कॉलेजों के लिए कुल 1220 करोड़ रुपए का टेंडर भी अपलोड किया गया है जिससे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बिहार के वन एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।