Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2024

प्रशासन ने 52 धन्ना सेठों के बेसमेंन्ट को किया सील छिंदवाड़ा शहर में बुधवार को प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित व्यवसायिक बेसमेंट के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने करीब 60 से 70 दुकानों को चिह्नित किया है। जिनके बेसमेंट का उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा था। इसी को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही प्रशासन ने सभी दुकानदारों द्वारा बेसमेंन्ट को बंद करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू की और परासिया रोड सहित अन्य क्षेत्रों में 52 प्रतिष्ठानों के बेसमेंट सील किए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य पार्किंग की व्यवस्था सुधारना और यातायात की समस्या को दूर करना है। निगमाध्यक्ष को देख महापौर को भी आया जोश बैठ गए धरने पर... कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग किए जा रहे बेसमेंट पर कार्रवाई की। कई व्यापारी पार्किंग के लिए निर्धारित बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे। निगम टीम जब शनिचरा और गांधी गंज क्षेत्र में पहुंची तो अंजली स्टील दुकान के बेसमेंट को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही महापौर विक्रम आहके समेत अन्य भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए कार्रवाई को रोक दिया। महापौर करीब दो घंटे तक एक दुकान पर बैठे रहे। इस बीच नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो भी वहां पहुंचकर व्यापारी वर्ग के समर्थन में धरने पर बैठ गए। उन्हें देखकर महापौर भी व्यापारी समूह के साथ धरने में शामिल हो गए और कार्रवाई का विरोध जताया। अतिक्रमण कार्यवाही को रोकने भाजपा नेता आमने- सामने छिंदवाड़ा में इन दिनों प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में है। शहर के बढ़ते यातायात को नियंत्रित करने के लिए दुकानदारों द्वारा पार्किंग के लिए बने बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर प्रशासन ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई शुरू की। जैसे ही प्रशासन की टीम शनिचरा बाजार पहुंची और बेसमेंट सील करने की कार्रवाई शुरू की महापौर विक्रम आहके मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पार्षद मनोज सक्सेना मनोज कुशवाहा और भाजपा नेता जगेंद्र अल्डक ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया और इसे रुकवा दिया। करीब दो घंटे तक महापौर और भाजपा नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई को बाधित रखा। जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस नेता और निगम अध्यक्ष सोनू मांगो को लगी वह भी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठकर विरोध जताने लगे। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने व्यापारियों के समर्थन में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राजनीतिक रस्साकशी के बीच दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की नुमाइंदगी करते हुए धरने में शामिल हो गए जिससे माहौल गरमा गया। जिंदगी पर भारी सेल्फी की बीमारी आफत में बच्ची और महिला की जान दमुआ क्षेत्र में बुधवार दोपहर तेज बारिश के बाद कन्हान नदी अचानक उफान पर आ गई जिसमें सेल्फी लेते समय दो लड़कियां फंस गईं। सेल्फी के दौरान नदी का बहाव तेज होने पर दोनों एक ऊंची चट्टान पर चढ़ गईं और अपने परिजनों को जानकारी दी जिन्होंने प्रशासन को सूचित किया। मौके पर तहसीलदार सीएमओ और टीआई पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित निकाला गया। जुन्नारदेव एसडीएम कामना ठाकुर ने बताया कि 15 वर्षीय नाजू और 45 वर्षीय गिट्टी जो प्रयागराज की निवासी हैं दमुआ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं और कन्हान नदी देखने गई थीं। प्रशासन ने SDRF को सूचित किया था लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही रस्सी से रेस्क्यू सफल हुआ। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सभा कक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पोहनर उपाध्यक्ष अमित सक्सेना और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय पर जोर दिया गया ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। सौसर उमरानाला और मोहखेड़ में खाद्य विभाग का छापा... आगामी समय मे आने वाले त्योहारों को लेकर खाद्य आयुष विभाग एक्टिव मोड़ पर है । इसी को लेकर शहरी क्षेत्र समेत आंचलिक क्षेत्र में विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने उमरानाला और मोहखेड़ ब्लॉक के किराना और मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। इसी तरह परासिया क्षेत्र में राय नमकीन महावीर ट्रेडर्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों से खाद्य तेल और नमकीन के नमूने लिए गए। सौंसर और पांढुर्णा क्षेत्र में भी मिठाई के नमूने जांच के लिए संकलित किए गए है। वही कुछ दुकानों में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाए जाने पर संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न कन्या महाविद्यालय विजेता मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 16 अक्टूबर को शहर के राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों की खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। फाइनल मैच डीडीसी और राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें राजमाता सिंधिया महाविद्यालय ने 16-0 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अजरा एजाज ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। जबकि स्कोरर शिवानी धुर्वे रहीं। प्रकाश पर्व पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने किया रक्तदान महर्षि वाल्मीकि के प्रकाश पर्व को लेकर जिले में विभिन्न आयोजन आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शारदा चौक स्थित वाल्मीकि गुरुद्वारे में बीते दिवस वरिष्ठों का सम्मान कर तीन दिवसीय आयोजन का आगाज किया गया था । इसी क्रम में आज समाज के युवाओं के द्वारा डीजे की धुन में वाहन रैली का आयोजन किया। जिसके बाद सभी युवाओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। वहीं गुरुवार को वाल्मीकि गुरुद्वारा में विविध आयोजन आयोजित किए जाएंगे।