VIP सुरक्षा पर केन्द्र का बड़ा बदलाव केंद्र सरकार ने बुधवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को VIP सिक्योरिटी से हटाने का फैसला लिया है। इनकी जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान लेंगे। अगले महीने से आदेश लागू हो जाएगा। पार्लियामेंट की सिक्योरिटी में लगे रिटायर्ड CRPF जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें VIP सिक्योरिटी विंग में भेजा गया है। इसके लिए नई बटालियन बनाई गई है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये जवान VIP सुरक्षा में तैनात होंगे। बहराइच हिंसा- राम गोपाल मिश्रा की हत्या का वीडियो आया सामने उत्तर प्रदेश के बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या का वीडियो सामने आया है।बहराइच के महसी में यह हिंसा हुई थी। यहां महराजगंज से राम गोपाल मिश्रा का आखिरी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली लगते ही राम गोपाल मिश्रा मौके पर गिर गया था। इसके बाद उसके साथ बर्बरता की गई थी. आज सीएम पद की शपथ लेंगे सैनी हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। अनिल विज समेत 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सैनी की कैबिनेट में जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा। दोपहर 1 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण होगा। भारत-कनाडा संबंधों में नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माना है कि उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत को नहीं दिए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा आज जो हमने सुना है वह केवल उस बात की पुष्टि करता है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं कि कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में हमें कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। इस व्यवहार से भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान हुआ है उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की ही है। बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स में तेजी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज बीएसई सेंसेक्स 256.71 अंकों की तेजी के साथ 81758.07 अंकों पर और निफ्टी 50 56.10 अंकों की तेजी के साथ 25027.40 अंकों पर खुला। बताते चलें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुआ था और नुकसान के साथ ही बंद भी हुआ था। मौसम अपडेट- 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दक्षिण भारत में आज भी भारी बारिश की संभावना है जबकि उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को साफ आसमान रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर फैसला आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज सुबह 10.30 बजे नागरिकता कानून की धारा 6 A की संवैधानिक वैधता पर फैसला सुनाएगी। सेक्शन-6 के मुताबिक जो बांग्लादेशी अप्रवासी 1 जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 तक असम आये हैं वो भारतीय नागरिक के तौर पर खुद को रजिस्टर करा सकते है। हालांकि 25 मार्च 1971 के बाद असम आने वाले विदेशी भारतीय नागरिकता के लायक नहीं हैं। 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की है। दरअसल CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है। इसलिए जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार से सुनवाई करेगा। याचिकाओं में गया है कि क्या किसी व्यक्ति को अपनी पत्नी को संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के लिए कानूनी संरक्षण मिलना चाहिए। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच में होगी। बारिश ने रोका भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। फिलहाल बारिश के कारण खेल रोका गया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 13 रन बना लिया हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद हैं। सरफराज खान और विराट कोहली शून्य पर आउट हुए।