Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Oct-2024

रुड़की में नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में छापेमारी का सिलसिला जारी है। छापेमारी के दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल बीते दिनसाफ-सफाई और अन्य अनियमितताओं के कारण कुछ मेडिकल स्टोर पर ताला लगाया गया था। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि रामपुर चुंगी स्थित मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गयाजहां कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। भगवान माहेश्वरी वाल्मीकि के जन्म उत्सव के अवसर परभगवान वाल्मीकि मंदिर समिति नगर निगम देहरादून एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान महर्षि वाल्मीकि के जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर में हवन पूजा कर भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही शहर में शोभा यात्रा निकल गई शोभायात्रा में भगवान महेश जी बाल्मीकिभगवान शनि देव राधा - कृष्ण दुर्गा माता हनुमान नदी पर सवार शिव राम सीता और लक्ष्मण के साथ खाटू श्याम की झाकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई प्रदेश भर में भगवान महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कई बड़ी कंपनियों से टाइअप करके हम आईटीआई को सेंटर आफ एक्सीलेंस के माध्यम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं ।इसी के तहत देहरादून जनपद के सहसपुर में 25 करोड़ की लागत से जल्दी ही स्किल हब सेंटर का निर्माण किया जाएगा। अभी तक किसके लिए छः ट्रेड फाइनल हो गया है। एक्सीलेंस के माध्यम से यहां पर बड़ी कंपनियां अपनी टेक्नोलॉजी और ट्रेनर को लेकर आएंगी और बच्चों को ट्रेंड कराने के साथ ही उन्हें अपनी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएगी। राज्य स्थापना दिवस को धामी सरकार भव्य तरीके से मनाएगी इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन छह नवंबर से पूरे सप्ताह भर तक किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि नौ नवंबर की तारीक उत्तराखंड के विकास की तारीख है लंबे संघर्ष के बाद राज्य प्राप्त हुआ और हर वर्ष उत्साह के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय कार्यों की श्रंख्ला तैयार की जाती है और राज्य देना वाला दल भारतीय जनता पार्टी है अटल जी के शासन में राज्य गठन हुआ और राज्य स्थापना दिवस को भाजपा भव्य रूप से मनाएगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को देवभूमि व अपनी ओर से बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है उसका निश्चित तौर पर हरियाणा को लाभ मिलेगा और जो हरियाणा के लिए केंद्र व राज्य की धारणा है वह धरातल पर उतरे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के समय में हरियाणा का चौमुखी विकास होगा। भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है पैनल में पूर्व विधायक आशा नौटियाल कुलदीप रावत कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत समेत कुछ और नाम भी शामिल है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया पैनल में 9 लोगों के नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे गए हैं उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन बूथ एवं पन्ना स्तर तक चुनाव लड़ने और रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है शीघ्र ही पैनल के नामों पर विचार कर केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगा इसके बाद हम अपनी चुनावी रणनीति के अगले चरण को अंतिम रूप देने आरंभ कर देंगे