Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Oct-2024

शिक्षा विभाग के खोखले वादों से छात्र परेशान छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरकर धरना दिया। शिक्षा विभाग के तमाम दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए हैं और छात्रों को मूलभूत सुविधाएं देने में विफलता का ये ताज़ा उदाहरण सामने आया है। दुर्ग जिले सहित प्रदेशभर में अवैध प्लॉटिंग का खेल बेखौफ चल रहा है। बगैर परमिशन मुरुम की सड़क बनाकर प्लॉट कटिंग करने और बेचने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय नेताओं और अफसरों के संरक्षण के चलते अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं। भिलाई नगर निगम के कुरूद में नई प्लाटिंग 10 से 15 एकड़ में कुरूद गांव में लगातार दो-दो जगह पर हो रही है ऐसे ही मामले भिलाई के स्मृतिनगर दुर्ग में रायपुर-भिलाई हाईवे पर निगम की जमीन पर ताने गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। राजधानी के मुजगहन इलाके में 20 लाख की लूट का मामला सामने आया है. कमलविहार सेक्टर 12 में अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. रियल स्टेट कारोबारी का मुंशी मनोज ध्रुव जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे घेरकर रुपए लूट लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सर्वे आज बकावंड विकासखंड के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल स्कूलों और अन्य सरकारी दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर और सीईओ ने बजावंड में प्राथमिक शाला के बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। कलेक्टर ने बच्चों उनका हलचल और पढ़ाई के बारे में पूछा सक्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन को लेकर जिला कलेक्टर अमृत विकास ने निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण किये जाने को लेकर कई प्रकार की आपत्तियों के निराकरण करने हेतु निर्धारित तिथियां निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारियां दी गई. लोहंडीगुड़ा के ग्राम लामड़ागुड़ा में संचालित कस्तूरबा कन्या आश्रम की एक बालिका तीन दिनों से गायब है और आश्रम अधीक्षिका एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मामला दबाए बैठे रहे। मामला लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लामड़ागुड़ा का है। तीन दिन तक बेटी से संपर्क न होने पर जब परिजन आश्रम में पहुंचे तब उन्हें पता चला कि बच्ची तीन दिन से आश्रम में नहीं है।