क्षेत्रीय
एक और केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के को लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है तो वही सीहोर वन विकास निगम ने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया हैं. वन विकास निगम सीहोर द्वारा वर्ष 2022 में करोड़ों रुपए की लागत से सीहोर जिले के अलग-अलग परिक्षेत्र कक्ष क्रमांकों पर सागौन सहित अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए थे उन स्थानों पर अब पौधे नहीं है और पौधा लगाने के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे उन स्थानों पर गड्ढे भी नही है ना ही गढ्ढो के अंदर पौधे हैं. वर्तमान समय 2024 में अब इस स्थान पर पौधों की संख्या केवल 3 लाख 25 हजार 548 है मतलब अब 3 लाख 74 हजार 52 पौधे नही है जबकि सरकार वन विकास निगम को प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए राशि देती है.