पूर्व पीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी बांग्लादेश की अदालत में 17 अक्टूबर को निर्वाचित पूर्व नेता शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है शेख हसीना अगस्त में सत्ता से हटाए जाने के बाद भारत भाग कर आ गई थी बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की अदालत में पूर्व प्रधानमंत्री से हसीना की गिरफ्तारी और उन्हें 18 नवंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। हमास चीफ सिनवार की मौत की पुष्टि इसराइल ने हमास के चीफ सिनवार को मार गिराने का दावा किया है। इसराइल के विदेश मंत्री ने पुष्टि की की सिनवार इजरायली सेना के कमरे में मर गया यह हमला गाथा किए की इमारत पर किया गया जिसमें कई अन्य लोगों की भी मौत हो गई इजरायली सैनिकों ने जब इमारत के अंदर प्रवेश किया तो सिनवार की मौत की जानकारी सामने आई इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को और बढ़ा दिया है। वक्फ की जमीन पर बनी है नई संसद और एयरपोर्ट ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का संसद और एयरपोर्ट को लेकर किया गया दावा 24 घंटे भी नहीं टिक सका। इस मामले में दिल्ली वक्फ बोर्ड के सूत्रों की मानें तो उनके पास इस तरह का कोई डॉक्यूमेंट नहीं है जिससे ये साबित कर सकें कि संसद और एयरपोर्ट वक्फ की जमीन पर बने हैं। उमर अब्दुल्ला के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला की सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर बुधवार को शपथ ली थी। उनके साथ ही डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी समेत 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। पीएम मोदी के साथ NDA के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में सभी नेताओं ने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा एनडीए गठबंधन देश की प्रगति को आगे बढ़ाने और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। योगी की ठोक देंगे नीति... - सीएम योगी उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा और युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या के 5 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से दो आरोपी एनकाउंटर में घायल हो गए हैं। AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। जम्मू-कश्मीर स्टेटहुड को उमर कैबिनेट की मंजूरी जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट ने प्रस्ताव पास कर दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक उमर 2 दिन में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। कैबिनेट मीटिंग में डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी मंत्री सकीना मसूद इटू जावेद अहमद राणा जाविद अहमद डार और सतीश शर्मा भी मौजूद थे। कोलकाता के अस्पताल में आग कोलकाता के सियालदह ESI अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पहुंची। अस्पताल से 80 मरीजों को बाहर निकाला गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फाइर बिग्रेट मौके पर पहुंच गई है। सिराज और कॉन्वे के बीच हुई नोकझोख बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन पूरा तरह से कीवी टीम के नाम रहा। वहीं दूसरे दिन के खेल में मोहम्मद सिराज और डीवोन कॉन्वे के बीच तीखी नोकझोख भी देखने को मिली थी। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में खुला। शुक्रवार को बाजार में बड़े नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुआ। बीएसई सेंसेक्स 257.35 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 86.70 अंकों की गिरावट के साथ शुरू हुआ है।