Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Oct-2024

नियम ठेंगे पर... अंधा हुआ सिस्टम शहर में खुलेआम चल रहे अवैध अहाते... पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते वर्ष नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के पास चल रहे आहातों पर ताला लगाने के आदेश जारी किये थे लेकिन शहर में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों की सांठगांठ से ये आहाते फिर से खुलेआम चल रहे हैं। शहर के परतला मोहन नगर खजरी रोड की शराब दुकानों के पास टिन शेड डालकर अवैध आहाते संचालित हो रहे हैं जहां शाम से लेकर देर रात तक शराबियों की महफिलें सजती हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आते हैं जबकि पुलिस भी रोजाना इन इलाकों का दौरा करती है लेकिन वह भी जानकार अनदेखा कर देती है । परासिया रोड पर ईएमएस की टीम ने मौके पर जाकर देखा कि नशेड़ियों की भीड़ जमा है। और आहाता संचालक बिना किसी डर के खाद्य सामग्री और पानी बेच रहे हैं। इस अवैध गतिविधि पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रसूता की मौत डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती बिंदु टेकरे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने से बिंदु को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। नवजात शिशु सुरक्षित है पर मां की मृत्यु ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ। परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सांसद के प्रयासों से 2 मरीजों को मिली आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले के 2 जरूरतमंद मरीजों को सहायता राषि स्वीकृत की गयी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गांगीवाड़ा निवासी श्रीमति उषा पति दुर्गेष राव एवं परासिया निवासी अंचल पिता प्रेमनारायण जैन ने सांसद बंटी विवेक साहु से मुलाकात कर बिमारी हेतु आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगायी थी। जिस पर सांसद श्री साहु ने संवेदनषीलता का परिचय देते हुए तत्काल ही सीएम मोहन यादव को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता के तहत राषि स्वीकृत करने के लिए पत्र प्रेषित करते हुए तत्काल ही राषि उपलब्ध कराने के लिए लिखा था। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल से त्वरित कार्यवाही करते हुए परासिया निवासी अंचल जैन को 40 हजार रूपये एवं गांगीवाड़ा निवासी श्रीमति उषा राव को 35 हजार की राषि स्वीकृत की गयी है। राषि स्वीकृत होने पर दोनों जरूरतमंद मरीजों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद बंटी विवेक साहु का आभार व्यक्त किया है। इकलौते पुत्र की कुएं में डूबने से मौत परिवार में पसरा मातम अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खामीहीरा में कुएं में डूबने से 16 वर्षीय विकास साहू की मौत हो गई। विकास नरेश साहू का इकलौता बेटा था। और कक्षा आठवीं का छात्र था। दोस्तों के साथ नहाने गया विकास तैरना नहीं जानता था और अचानक डूबने लगा। दोस्तों ने घर आकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विकास की असमय मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बालक छात्रावास के अधीक्षक रामदास उईके को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधीक्षक रामदास उईके 16 सितंबर को बिना अनुमति के छात्रावास में अनुपस्थित थे। छात्रावास में पानी की समस्या सफाई की कमी थाली और पंखों की अनुपलब्धता टूटी हुई वायरिंग और खराब गुणवत्ता वाला भोजन जैसी समस्याएं सामने आईं। इन मुद्दों के चलते बीते दिनों छात्र-छात्राओं ने धरना दिया था। अधीक्षक की लापरवाही और उदासीनता के कारण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य रैली का आयोजन आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में वाल्मीकि समाज द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत शहर के ख़िरकापुर में स्थित गुरुद्वारे से हुई जहां महर्षि वाल्मीकि की झांकी सजाई गई। यह रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः गुरुद्वारे पर समाप्त हुई। समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ इस रैली में भाग लिया और पूरे रास्ते भक्ति गीत गाए। रैली का उद्देश्य महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके योगदान को याद करना और समाज में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाना था। झमाझम बारिश से शहर को मिली उमस से राहत अक्टूबर माह में ठंड अपनी दस्तक दे देती है लेकिन अक्टूबर आधा बीत जाने के बाद भी उमस और गर्मी से लोगों को राहत नही मिली है। वही आज शाम के झमाझम बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। शाम से शुरू हुई बारिश लगभग 1 घण्टे तक तेज गति से बारिश हुई । इस बेमौसम बारिश से आमजन ने उमस और गर्मी से हल्की राहत महसूस की है। इस बारिश से न केवल लोगों को उमस से राहत मिली बल्कि सड़कों और पेड़ों पर भी ताजगी छा गई। बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली लेकिन लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है। चौकसे कॉलोनी में शरद पूर्णिमा पर दूध ओटाकर प्रसाद का वितरण शहर की चौकसे कॉलोनी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर महिला मंडल द्वारा एकत्र होकर दूध ओटा कर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात के समय चंद्रमा की रोशनी में खुले आकाश के नीचे दूध को ओटाकर उसे प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शरद पूर्णिमा की परंपराओं को जीवित रखते हुए सामाजिक एकता और सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। प्रसाद ग्रहण करने के लिए कॉलोनी के सभी निवासी उपस्थित रहे।