मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर किसान परेशान हैं। सहकारी समितियों के बाहर किसानों की कतारों और कालाबाजारी को लेकर गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मप्र में खाद संकट को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिम्मेदार हैं। दिग्विजय ने कहा कि 2004 के बाद जैसे ही शिवराज सिंह चौहान जो किसान पुत्र कहलाते हैं कृषि विभाग का सबसे ज्यादा सत्यानाश उनके कार्यकाल में हुआ है। अब वे केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री हैं तो मैं मोदी जी से अनुरोध करूंगा कि वे जैसा कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। तो शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्रालय पर थोड़ा नजर रखें। ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल