धमतरी जिला के करीब 1400 स्कूल सफाई कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन भुगतान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिस पर 21 अक्टूबर को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात कही थी। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर जगदाले ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगभग 15 दिन के भीतर निराकरण करने की बात कही है। दरअसल शिक्षा विभाग इन सफाई कर्मियों को स्कूलों में 4 घंटे का काम करवाकर दो घंटे का भुगतान किया गया है। मनेन्द्रगढ़ जिले में दो लापता मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे दोपहर से लापता थे. दोनों बच्चों का शव नगर पंचायत खोंगापानी के पोखरी तालाब में मिला. बच्चो की मौत से परिजनों और गांव में मातम पसर गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. दुर्ग जिले के नगर निगम में राजस्व अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ आन ड्यूटी पर दारू पार्टी करते नजर आये थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे लेकर दुर्ग कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा नगर निगम दुर्ग के आयुक्त को जांच के लिए कहा गया था. दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर द्वारा वीडियो की जांच उपरांत प्रथम दृश्य में दोषी पाए जाने पर तत्काल राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं उनके साथ दो सफाई कर्मचारी को निलंबन का आदेश दिया है मनेंद्रगढ़ जिले के आरपीएफ पोस्ट में एक केबल चोर के आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी के घर से जला हुआ केबल मिला था जिसके बाद आरपीएफ आरोपी को पूछताछ के लिए ले आई. देर रात आरोपी को पोस्ट अंदर मौजूद बैरक में रखा गया था आरोपी ने उसी के अंदर बाथरूम में सुसाइड कर लिया. मृतक का नाम दिलीप तिर्की (42) वर्ष बिजुरी निवासी है. राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के पास रखे बैग में करीबन 10 करोड़ का सोना बरामद किया गया.