एमपी की दो विधानसभा सीटों (बुधनी और विजयपुर) में 13 नवंबर को मतदान होगा। बुधनी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान होने से पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के प्रचार रथ की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें उन्हें बुधनी विधानसभा से उम्मीदवार बताया है। हालांकि वायरल पोस्टर में भार्गव की तस्वीर की जगह अभी खाली छोड़ी गई है। वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भार्गव को उम्मीदवार बताए जाने वाली फोटो X पर शेयर कर लिखा है कि जनता जानना चाह रही है कि इन दिनों कुलीनों के कथित कुनबे का किंग कौन है? क्योंकि बीजेपी की केंद्रीय या प्रदेश चुनाव कमेटी ने अभी तक तो किसी प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की लेकिन शिवराज जी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी घोषित कर दिया। बुधनी से उठे इस बवाल पर एमपी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बयान तो जरूर देना चाहिए! पता तो चले मध्य प्रदेश में भाजपा को चला कौन रहा है?