Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Oct-2024

Uniform Civil Code उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की राह प्रशस्त नियमावली का प्रारूप आज समिति ने सौंपा। सरकार प्रारूप का अध्ययन करने के बाद इसे अंतिम रूप देगी। समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि समिति के पास प्रकाशित प्रारूप आ चुका है। नियमावली के प्रविधानों के अनुसार मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि । नारायणदत्त तिवारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रह चुके थे मंत्री । मुख्यमंत्री ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने प्रदेश को औद्योगिक उन्नति की राह पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहाँ की उनके द्वारा किए गए विकासपरक कार्य हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा की तैयारियां अब चरम हैं जिसके चलते प्रत्याशी के चयन पर लगातार मंथन किया जा रहा है। इस बात पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में जिन लोगों ने दावेदारी की है उनके नामों का पैनल हमें प्राप्त हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिन हमने राज्य संसदीय बोर्ड के साथ वर्चुअल बैठक की जिसके बाद दावेदारों के नाम का पैनल हमने केंद्र को भेज दिया है और जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जाएगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाले शीर्ष पांच विभागों की समीक्षा बैठक करी। जिसको लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण ग्राम्य विकास सिंचाई शहरी विकास आवास और विद्यालयी शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक करी गई। उन्होंने कहा कि इसमें हमने विभागों का पूंजीगत खर्च भी देखा है। जिसमें यह पाया गया कि पूंजीगत खर्च अपेक्षा अनुरूप नहीं हो पाया। पूंजीगत खर्च अनुरूप न होने के कारणों को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसमें दो प्रमुख कारण रहे जिसमें चुनाव होने के चलते व बरसात का दौरा भी लंबा होने के चलते विभागों के पूंजीगत खर्च अपेक्षाकृत नहीं हो पाए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का विशेषरूप से भव्य आयोजन किया जाना है जिसकी शुरूआत नई दिल्ली में उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखण्ड मूल के अधिकारियों कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी से आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड निवास के शुभारम्भ तैयारी के बारे में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्होंने कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने बताया की आज उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए सभी कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की राज्य गठन के बाद औद्योगिक विकास में तिवारी की भूमिका अहम रही हरिद्वार सेलाकुई काशीपुर और पंतनगर में उन्हीं के कार्यकाल में सिडकुल एरिया घोषित कर उद्योगों की स्थापना हुई थी नारायण दत्त तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं उत्तराखंड में उन्हें ‘विकास पुरुष’ कहा जाता है।