Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Oct-2024

मुसलमान BJP से एलर्जी..... भाजपा नेता नकवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मुसलमानों से बड़ी अपील की है। नकवी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे भाजपा पर विश्वास करें। नकवी ने शुक्रवार को रामपुर में भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भी सक्रिय सदस्य के रूप में इस अभियान का हिस्सा बनें और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें। बड़ा खुलासाभारत के खिलाफ विदेशों में इकट्ठी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी को जांच में पता चला कि PFI का विदेशों में बड़ा नेटवर्क है। सिंगापुर और खाड़ी देशों में 13 हजार से ज्यादा PFI के सक्रिय सदस्य हैं। साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि इन देशों में पैसे इकट्ठे करने के लिए PFI ने एक समिति का गठन किया है जो पैसे कलेक्ट करके भारत भेजते हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी हाल ही में एक और इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी मिली। यह विमान दुबई से जयपुर आ रहा था। रात 12.45 बजे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रात 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। जाँच में कुछ भी संदिग्ध नही मिला हैं. नायब सरकार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को एक भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला के दशहरा मैदान में सैनी के साथ 13 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA के कई नेता मौजूद रहे। हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में खास बात यह है कि इसमें शामिल सभी मंत्री करोड़पति हैं और किसी के ऊपर कोई भी क्रिमिनल केस नहीं है। सभी 14 मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.82 करोड़ रुपये है। दाऊद इब्राहिम की शरद पवार से मुलाकात वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शरद पवार पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात करने के आरोप लगाए हैं। प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि जब शरद पवार मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे बल्कि कुछ तथ्य सामने रख रहे हैं। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट- सरफराज का पहला शतक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन पहले सेशन में भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। सरफराज खान शतक पूरा कर चुके हैं। वे ऋषभ पंत के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर विराट कोहली (70 रन) आउट हुए थे। राज्यपाल-सीएम आमने सामने विवाद गरमाया तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि और CM एमके स्टालिन के बीच एक बार फिर विवाद हो गया है। इस बार मामला तमिलगान से द्रविड़ शब्द हटवाने के आरोप से जुड़ा है। जिसके बाद CM ने PM मोदी से राज्यपाल को हटाए जाने की मांग की है। CM ने उन्हें आर्यन कहा। उन पर देश और तमिलनाडु की एकता का अपमान करने का आरोप भी लगाया। राज्यपाल सीएम स्टालिन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रूप से घटिया हरकत है। पाकिस्तान में सड़कों पर छात्र स्कूल कॉलेज बंद पाकिस्तान के पंजाब में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है। पंजाब कॉलेज फॉर वीमेन के कैंपस में एक छात्रा से रेप के आरोपों के बाद पाकिस्तान में छात्र आंदोलन भड़का है। पंजाब पाकिस्तान का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है। स्कूल कॉलेज बंद होने से पंजाब प्रांत में लगभग 2.6 करोड़ बच्चों और कॉलेज छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। मनी लाड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को राहत मिली जमानत दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सशर्त जमानत दे दी है। वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। मामले से जुड़े गवाह से संपर्क नहीं करेंगे। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। कोर्ट ने सत्येंद्र को 50 हजार रुपए का निजी मुचलका भरने का भी आदेश दिया हैं। पीएम मोदी करेगे नेशनल लर्निग वीक का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्मयोगी सप्ताह यानी नेशनल लर्निंग वीक का शुभारंभ करेंगे। 25 अक्टूबर तक चलने वाला यह इवेंट सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुरू होगा। इसमें 30 लाख से ज्यादा सिविल सर्वेंट हिस्सा लेंगे। सितंबर 2020 से शुरू हुए मिशन कर्मयोगी का मकसद सिविल सर्वेंट्स के लिए पर्सनल और ऑर्गनाइजेशनल स्किल डेवलपमेंट को नई दिशा देना है। इस दौरान हर कर्मयोगी 4 घंटे की लर्निंग में हिस्सा लेगा।