केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । उन्होंने भोपाल पहुंचकर रविंद्र भवन में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत की । जहां उन्होंने सेमिनार को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों को नसीहत दी उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि हमारे यहां लोगों को बार-बार सड़क बनाने में मजा आता है इतना ही नहीं उन्होंने डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों की वजह से कई वार काम रुक जाते हैं । क्योंकि अधिकारी घर बैठे ही गूगल पर डीपीआर तैयार कर लेते हैं और वह साइट विजिट नहीं करते । जिसके चलते बड़ी समस्याएं आती हैं । उन्होंने राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर नई तकनीक से निर्मित होने वाले कई प्लान सरकार और अधिकारियों को बताए ।