पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की जुआ सट्टा एवं अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर शख्त कार्यवाही हेतु समस्त निर्देशित किया हैं। प्राप्त निर्देशों पर परसवाड़ा पुलिस ने दर्जन भर जुआ खेलते जुआडिय़ों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल कि हैं जानकारी अनुसार परसवाड़ा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बडग़ांव में रामभरोस के मकान के किनारे खुले स्थान पर कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर रूपयों का हार जीत का दाब लगाकर जुआं खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परसवाड़ा उनि दीपक त्रिपाठी के नेत्रत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विधिवत घेराबंदी कर १२ आरोपियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि २० अक्टू बर को सुहागन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र की कामना व कुंवारी कन्याओं द्वारा अच्छा वर मिलने की कामना को लेकर करवाचौथ का व्रत किया जाएंगा। व्रत करने वाली महिलाओं द्वारा रात में खाना खाकर अलसुबह उठकर स्नान ध्यान कर निर्जला व्रत रखा जाता है। शाम के समय चांद निकलने पर चलनी में चांद की रोशनी में पति का चेहरा देखकर चांद को अध्र्य देकर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला जाएंगा। करवाचौथ को लेकर शनिवार को बाजार में पूजन सामग्री खरीदने महिलाओं की काफी चहल-पहल देखी गई। जगह-जगह पूजा की सामग्री की दुकानें सजी होने से बाजार गुलजार रहा। तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के ग्राम अंरडिया में आज महिलाओं द्वारा नशाखोरी के विरोध में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ! इस दौरान ग्राम अंरडिया कि सैकड़ों से भी अधिक महिलाओं ने एकत्रित होकर गाव में के घर घर जाकर सभी को इस दिशा में जाने से रोकने के संदेश दिए ! इन ग्रामीण महिलाओं का मानना है की ग्रामीण क्षेत्रों मे नशाखोरी बड़ी है जिससे यहां के युवा वर्ग भी नशे के आदी होते जा रहे हैं जिसका खामियाजा उनके घर और परिवार वालों को भुगतना पड़ता है कई युवा तो इस दुर्व्यसन के कारण काल के गाल में भी समाते जा रहे हैं अतः महिलाओं ने पूर्णतः शराबबंदी हेतु अपनी आवाज बुलंद की है साथ ही साथ शराब विक्रेताओं को भी पूर्णतः शराब को बंद करने की अपील की बालाघाट प्रधानमंत्री जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बैडमिंटन हॉल स्पोर्ट्स विभाग में संपन्न किया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे के निर्देश अनुसार जिला खेल अधिकारी अनिल झरबडे के मार्गदर्शन में जिला स्तरी प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में खेल विभाग युवा समन्वयक संतोष पारधी जूडो प्रशिक्षक के माध्यम से जिला स्तर की प्रतियोगिता करवाई गई सहायक प्रशिक्षक के रूप में शुभम मानेश्वर ने सहयोग प्रदान किया इस प्रतियोगिता में वारासिवनी बैहर लांजी बालाघाट के छात्राएं शामिल हुए बालाघाट कलेक्टर मृनाल मीना एवं पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के शख्त निर्देश है कि बिना सुरक्षा उपायों तथा अवैधानिक रूप से पटाखा व्यापारियों द्वारा स्टोर किए हुए पटाखा- गोदाम की सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जावे । दिए गये निर्देशों के पालन मे पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा परसवाडा मे स्थित पटाखा गोदामों की जांच की गई जिसमे बीजाटोला परसवाडा स्थित राजकुमार राठौर के पुराने मकान मे लगभग २ लाख ५० हजार का अत्यंत ज्वलनशील पटाखा बिना सुरक्षा उपायों के रखना पाया गया । व्यापारी से पटाखा को गोदाम मे स्टोर किए जाने के संबंध मे लाइसेंस व दस्तावेज के विषय मे पूछे जाने पर मौके पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज पेश नही किया । तहसील दार द्वारा मौके पर पटाखा दुकान को सील कर पंचनामा तैयार किया है । व्यापारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।