Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2024

ऑपरेशन प्रहार : लाखों की विदेशी शराब के साथ भाई बहन को पुलिस ने दबोचा छिंदवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । और शराब तस्करी के दो चोपाहिया वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 91 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इस शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने शहर के मधुवन कॉलोनी निवासी पुनीत चाचड़ा और दिल्ली निवासी पायल रावल समेत ड्राइवर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 22 लाख रुपये की दो कारें भी जब्त की हैं। वही सूत्रों की माने तो यह विदेशी शराब शहर के रहिसजादो के लिए आयोजित होने वाली रेव पार्टी के लिए दिल्ली से लाई गई थी। इसी के साथ सूत्रों की माने तो आरोपी पुनीत के कनेक्शन ड्रग्स से जुड़े हुए भी बताये जा रहे है। हालांकि पुलिस का इस मामले में कहना है की आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। 21 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा छिंदवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बीती रात इमलीखेड़ा बायपास के पास ग्रे कलर की आई टेन कार को रोका गया। जब पुलिस ने कार को रोका तो उसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा रखा हुआ पाया गया। जो कि 21.143 किलो था जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रु बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक बाबुला राउत को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि यह बात अभी सामने नही आई है कि यह युवक इतनी भारी मात्रा में गांजा कहा से लाकर किसे बेचने जा रहा था। पुलिस अब आगे की पूछताछ में और भी चोकाने वाले खुलासा कर सकती है। अवैध कालोनियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर मचा हड़कंप कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम का अमला शहर में लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को जिला प्रशासन राजस्व दल और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर की अवैध कॉलोनियों पर सख्त कदम उठाए गए चार दलों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों की संरचनाओं को ध्वस्त किया गया। इसमें झंडा खजरी और जामुनझिरी की 6 कुसमैली कबाड़िया की 1 लोनिया करबल परतला और पोआमा की 3 और इमलीखेड़ा व चन्दनगांव की 7 कॉलोनियां शामिल थीं। कार्रवाई के दौरान सीमेंट से बने प्रवेश द्वार पक्की सड़कें और नालियों को जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से हटाया गया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कटे-फटे होठों को कि सर्जरी के लिए 78 मरीज चिन्हित सौ दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य की श्रृंखला में शनिवार को 33 वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में सैंकड़ो की संख्या में मरीज़ो ने अपना इलाज कराया और मुफ्त दवाइयां भी उन्हें उपलब्ध कराई गई। वही अन्य शिविर में मिले कटे फंटे होठों के मरीजों का जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराया जाएगा। इस शिविर में मुख्य रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शिरकत का शिविर की तारीफ की गई। कल सुबह चंदनगांव और गुलाबरा में बिजली बाधित शहर में कल 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार मानसून के बाद के रखरखाव कार्य के चलते के.व्ही. एल.टी. लाइन और विद्युत उपकरणों की मरम्मत की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में परासिया रोड पूजा लॉज गुलाबरा शक्तिनगर कलेक्ट्रेट रोड राजीव गांधी बस स्टैंड और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसी प्रकार चंदनगांव फीडर के सावलेवाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी माता मंदिर कॉलोनी कृषि विज्ञान केंद्र और नागपुर रोड तक के क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन हो सकता है। बालाघाट बना विजेता राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. अजरा एजाज प्रो. महिम चतुर्वेदी डॉ. सुशील पटवा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई पहले सेमीफाइनल में बालाघाट ने सिवनी को हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरे सेमीफाइनल में छिंदवाड़ा ने बैतूल को पराजित किया। फाइनल में बालाघाट ने छिंदवाड़ा को सीधे सेटों में 25-15 25-19 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. गेंदलाल विश्वकर्मा और स्कोरर रवि दीक्षित थे। आयोजन के सफल संचालन में विपरीत मौसम के बावजूद पवन यादव और मुकेश उइके के मैदान प्रबंधन की सराहना की गई। चयनित टीम अब अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला अस्तपाल में पार्किंग अव्यवस्था देख बिफरे कलेक्टर लगाई फटकार छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शनिवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां अव्यवस्था देखकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी जताई और उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कुछ असामाजिक तत्वों को देखा और उन्हें तुरंत परिसर से बाहर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल के सामने अव्यवस्थित पार्किंग देखकर उन्होंने पार्किंग ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के साथ आरएमओ हर्षवर्धन कोडापे सिविल सर्जन नरेश गोड़ाने और जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे। कलेक्टर ने अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया है। नगर निगम ने शुरू किया नाला-नाली सफाई अभियान नगर निगम छिंदवाड़ा ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी के तहत जमीनी स्तर पर सफाई कार्यों की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को शहर के वार्ड क्र 42 में नाले-नालियों की सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों को नाले-नालियों में कचरा ना डालने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। निगम द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश फैलाते हुए निवासियों से सहयोग की अपील की गई। यह अभियान अन्य वार्डों में भी जारी रहेगा ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सके।