महंगी शराब तस्कर पुनीत चाचड़ा को पुलिस ने लिया रिमांड पर खुलेंगे राज दिल्ली से लाई गई महंगी विदेशी शराब के तस्कर पुनीत चाचड़ा समेत अन्य दो को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस अब उससे पूछताछ में पता लगाने की कोशिश हो रही है कि शराब दिल्ली में किससे खरीदी गई और शहर में शराब किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी और इसके नियमित ग्राहक कौन थे। साथ ही आरोपी पुनीत का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। जिसमें पुलिस को कुछ मोबाइल नम्बर मिले है। जिसकी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस जल्द और बड़े खुलासे कर सकती है । अल्प-प्रवास पर कल छिंदवाड़ा आएंगे केबिनेट मंत्री कैलास विजयवर्गीय भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का छिंदवाड़ा में 21 अक्टूबर को आगमन होगा। वे सुबह 11 बजे नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और यहां एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे नागपुर के लिए रवाना होंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने बनाए 4 लाख नए सदस्य भाजपा ने सदस्यता अभियान में कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा ने नया इतिहास रचा दिया है। सदस्यता अभियान में जिला भाजपा के नेतृत्व में छिंदवाड़ा विधानसभा पूरे देश में सातवें नम्बर पर है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के नेतृत्व में चलाए गए भाजपा सदस्यता अभियान में लगभग 3 लाख 43 हजार ऑनलाइन सदस्य एवं लगभग 42 हजार ऑफ लाइन सदस्य बनाकर छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। आज से जिला भाजपा ने सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू किया है। जिसमें लगभग ढाई हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सक्रिय सदस्यता अभियान के विषय पर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जहरीले पदार्थ के सेवन से मासूम की मौत पसरा मातम कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चन्दनगांव निवासी 12 वर्षीय मासूम की अज्ञात जहर के सेवन से मौत हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चन्दनगांव निवासी 12 वर्षीय मासूम जो की 7 वी क्लास में पढ़ता था। वह शनिवार शाम को अपने घर से कोचिंग में जाने के लिए निकला और कोचिंग सेंटर पहुंचने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। तत्काल कोचिंग संचालक ने इसकी सूचना परिवार को दी । परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तबियत अधिक बिगड़ने के कारण उसे नागपुर रिफ़र कर दिया। लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच में मासूम की जेब से कुछ जहरीली समाग्री मिली है। अब मामले की जांच की जा रही है की किस कारण से मासूम ने यह कदम उठाया है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है । सांसद ने मरीज को दिलाई आर्थिक सहायता सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयास से श्रीमति फूलकुमारी रघुवंशी को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता योजना के तहत 35 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। विगत दिनों श्रीमति फूलकुमारी रघुवंशी ने सांसद विवेक साहू से बिमारी के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थीजिसे गंभीरता से लेते हुई श्री साहू ने सीएम डॉ. मोहन यादव को तत्काल ही मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता योजना के तहत राशि स्वीकृत करने के लिए पत्र प्रेषित किया था। जिसके तहत यह राशि स्वीकृत हुई है। राशि स्वीकृत होने पर श्रीमति फूलकुमारी रघुवंशी ने सांसद बंटी विवेक साहू और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। रश्मि को मिला कृत्रिम हाथ... सौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कि श्रृखंला में आयोजित 33 वे शिविर में जहां मरीजों का उपचार किया गया वही कुछ मरीजों को कृत्रिम अंगो का वितरण भी किया गया। सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में जारी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है इसी कड़ी में गत दिनों छिन्दवाड़ा में आयोजित शिविर में रश्मि विश्वकर्मा को रोटरी कल्ब के माध्यम से कृत्रिम हाथ लगाया गया। रश्मि ने बताया कि जब वह 2 वर्ष की थी तभी एक दुर्घटना में उसका हाथ कट गया था तभी से वह काफी परेशानी में थी लेकिन कृत्रिम हाथ लग जाने से अब वह अपने काम आसानी से कर सकेगी। कृत्रिम हाथ लगाये जाने पर रश्मि ने सांसद बंटी विवेक साहू और रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया है। पति की लंबी आयु के लिए पत्नियों ने रखा करवा चौथ व्रत करवा चौथ व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु सुरक्षा सुख और समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। इस व्रत का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही यह पति-पत्नी के रिश्ते को भी मजबूत बनाता है। करवा चौथ विभिन्न समुदायों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है लेकिन पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा इसे विशेष रूप से धूमधाम से मनाया जाता है। इस व्रत की तैयारी एक दिन पहले से शुरू हो जाती है और सुबह 4 बजे से सरगी खाने के साथ व्रत प्रारंभ होता है जिसे सास द्वारा दिया जाता है। जरूरतमंदों को मिल रहा सीधा लाभ: बंटी विवेक साहू 100 दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को उमरिया ईसरा में 34वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग रहा। शिविर का शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। शिविर में 570 मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही 23 लोगों का आभा पंजीयन और 5 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 8 मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।