पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा का बालाघाट में हुआ आगाज जवाहर नवोदय विद्यालय में १५ वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ देश की आंतरिक सुरक्षा में लडऩे वाले शहीद सुरक्षाबलो के जवानों और जनशहीदों को याद कर उन्हें श्रद्वाजंलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष २१ अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सोमवार को स्थानीय पुलिस लाईन में शहीद स्मारक दिवस पर पुलिस जवानों व सुरक्षाबलों में तैनात होकर सेवा देते शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी गई। जिले के पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह द्वारा शहीद नामावली सूची का वाचन किया गया। जिसके पश्चात यहां मौजूद जनप्रतिनिधिए प्रशासनिक अधिकारी शहीद के परिजन और आम नागरिको ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की। बालाघाट के विद्यार्थियों के लिए सोमवार एक अच्छे दिन के रूप में घटित हुआ है। खासकर उन विद्यार्थियों के लिए जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है। आयोग द्वारा नियुक्त सम्भागीय प्रेक्षक पूर्व आईएएस व एनवीडी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार भार्गव ने सोमवार से प्रारम्भ हुई परीक्षा की पूरे समय निगरानी में रहें। परीक्षार्थियों को अच्छे माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिलें। इसके लिए व्यवस्थाओं पर बारिकी से नजर रखीं। हालांकि मुख्य परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा है। केंद्र पर एसडीएम गोपाल सोनी व परीक्षा प्रभारी केसी ठाकुर ने भी गंभीरता से निगरानी की। एन सी सी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए जी बरबरे के मार्गदर्शन एवं ६ म प्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय १५ वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर रविवार से जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में प्रारंभ किया गया है। इस शिविर में २० अक्टूबर से २९ अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सैन्य एवं आत्मरक्षा तथा व्यक्तित्व निर्माण के प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कैडेटस को योगा पीटी डिल शस्त्र विद्या मैप रिडिंग लीडरशिप यातायात सुरक्षा रास्टीय एकता भारतीय सेना में प्रवेश के अवसर विषय पर सतत प्रश्क्षिण दिया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद गतिविधियॉ जैसे वालीवाल खो.खो रस्सा कस्सी दौड रिले रेस भी शारिरिक दक्षता को बढाने के लिये आयोजित की जायेगी। सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की मंशा से मरार माली महासभा मध्यप्रदेश का गठन किया गया है। जिसकी कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को की गई है। मरार माली महासभा का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे को बनाया गया है। वहीं महामंत्री गजानंद पंचेश्वर एवं कोषाध्यक्ष सनत पांचे सह कोषाध्यक्ष नंदलाल नागेश्वर मीडिया प्रभारी पवन बाहेश्वर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे व युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पंचेश्वर कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जयराम पंचेश्वर सहित प्रदेश उपाध्यक्ष मंत्री व सदस्य एवं मार्गदर्शक मंडल व पांच जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर घोषणा की गई है। जिले की जनता ने जिस अपेक्षा व भरोसे के साथ मुझे सांसद चुनकर लाया है उनके भरोसे व अपेक्षाओं में खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। जिले में विकास के जो कार्य अधूरे व लंबित है उन्हेें पूरा किया जाएंगा। गोंदिया से लंबी दूरी के लिये ट्रेन की जो कनेक्टीविटी की समस्या बनी हुई है व ट्रेन की लेट लटीफी को लेकर रेल मंत्री व डीआरएम से चर्चा की गई है और इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्हें कहा कि बालाघाट स्टेशन से गुडस शेड को परिवर्तन कर हट्टा व गर्रा में बनाने जगह चिन्हित की गई है। इस बारे में डीआरएम व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा हो गई है। गुडस शेड परिवर्तित होने पर जल्द ही हमें ट्रेक मिल जाएंगा।