जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अगुवाई में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन के विरुद्ध विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जबलपुर के भाजपा सांसद कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि सांसद आशीष दुबे को सक्रिय सदस्यता का प्रमाणपत्र सौंपा गया। नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि 3 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में मंडल से लेकर ब्लॉक स्तर तक नए सदस्यों को जोड़ा गया है। जिन कार्यकर्ताओं ने 50 से अधिक सदस्य जोड़े हैं उन्हें सक्रिय सदस्य के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। जबलपुर के लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत रानीताल क्षेत्र में नरसिंग बिल्डिंग में पुताई का काम कर रहे एक मजदूर के ऊंचाई से गिरने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मजदूर जिस स्थान पर गिरा वहां से उसे निकालने में कठिनाई हो रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। बाइट: हरिकिशन अटनेरे थाना प्रभारी लॉर्ड गंज जबलपुर की कोतवाली पुलिस ने एक युवक से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 2 लाख रुपये मूल्य का 10 किलो 576 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।थाना प्रभारी भुवन प्रसाद देशमुख ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक उखरी रोड पर पावर हाउस के सामने गांजा बेचने के इरादे से घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जबलपुर में पेट्रोल पंपों पर रात के समय पेट्रोल की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे शहर में खलबली मच गई है। बदमाश एक कार और बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाते हैं और बिना भुगतान किए फरार हो जाते हैं। ये घटनाएं न केवल पेट्रोल पंपों के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बन रही हैं बल्कि कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा कर रही हैं। पहली घटना लम्हेटा बायपास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की है जहां रात 12 बजे एक सफेद स्विफ्ट कार आई। कार सवार ने 3000 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल भरवाया और फिर बिना भुगतान किए अचानक गाड़ी स्टार्ट कर भाग गए। इस दौरान नोजल कार में ही फंसा रह गया जिससे पेट्रोल कर्मचारी के ऊपर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार बिना नंबर प्लेट की थी जिससे पहचान मुश्किल हो गई है। दूसरी घटना भेड़ाघाट स्थित अनिल पेट्रोल पंप पर रात 3 बजे हुई जहां फिर वही स्विफ्ट कार पेट्रोल भरवाकर बिना भुगतान किए भाग गई। इस कार के अलावा बाइक सवारों द्वारा भी पेट्रोल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एंकर: जबलपुर के सिहोरा में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सचिन वंशकार के खिलाफ घर में घुसकर महिला से छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। घटना 13-14 अक्टूबर की दरमियानी रात की है जब सचिन वंशकार शराब के नशे में महिला के घर में घुस गया। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे अर्धनग्न हालत में पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से पीड़ित महिला गायब है जिसके चलते पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है। वहीं बसपा ने अपने नगर अध्यक्ष सचिन वंशकार को इस घटना के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।