Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Oct-2024

छिंदवाड़ा सांसद को जान से मारने की धमकी अज्ञात नम्बर से आया कॉल छिंदवाड़ा - पांढुर्ना लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू को जान से मारने की धमकी मिली है । जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के व्हाट्सएप नम्बर पर अज्ञात नम्बर से सोमवार को दोपहर 3: 30 बजे कॉल आया। उस वक्त उनका मोबाइल भाजपा नेता अरविंद राजपूत के पास था। जब अरविंद राजपूत ने व्हाट्सएप कॉल उठाया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे गाली गलौच और अभद्र भाषा मे बात करते हुए कहा कि सांसद का घर से निकलना बंद करा दूंगा। और जान से मारने की धमकी दी गई। इसी सम्बंध को लेकर अरविंद राजपूत ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है । और सांसद विवेक बंटी साहू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है । वही इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने मोबाइल नम्बर साइबर सेल को भेज दिया है और आगे मामले की जांच की जा रही है। छिंदवाड़ा में विजयवर्गीय का बड़ा बयान आतंकवादी घटना के लिए जम्मू सरकार जिम्मेदार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवगर्गीय सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने एक निजी उद्धाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके उपरांत वह बीजेपी नेता शंटी बेदी के निज निवास पर पहुंचकर परिवार के साथ भोजन किया । जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवादी हमले के पीछे जम्मू-कश्मीर की वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जो नतीजे आए हैं और कश्मीर में जो सरकार बनी है उससे इन आतंकी संगठनों को संरक्षण मिल रहा है। लेकिन हमें अपने देश के गृह मंत्री पर अमित शाह पर पूरा भरोसा वह जल्द कार्यवाही करेंगे। साथ ही ड्रग्स से जुड़े सवाल को लेकर कहा कि देश के लिए ड्रग्स जहर है। जिसके खिलाफ सरकार काम कर रही है। में हमेशा ड्रग्स के खिलाफ खड़ा रहूंगा। और ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। उसके उपरांत वह नागपुर की और रवाना हो गए। बेसमेंट कार्यवाही के विरोध में व्यापारी मंडल ने विजयवर्गीय को सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा शहर में इन दिनों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश में नगर निगम अमले द्वारा बेसनमेंन्ट का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर उनके बेसनमेंन्ट को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से व्यापारी मंडल ने मुलाकात करते हुए उन्हें बेसनमेंन्ट कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि कुछ दिनों बाद दीपावली पर्व पर उसके पहले प्रशासन द्वारा बिना किसी प्रकार की सूचना दिये बेसनमेंन्ट को बंद किया जा रहा है । जिससे त्योहारों के बीच हमारे व्यापार पर असर पड़ रहा है इसी को लेकर आज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही को रोक लगाने की मांग की गई है। सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई है। इसी के साथ उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित मामलों की गहन चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई और न्यायालय से जुड़े मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए इसके साथ कलेक्टर ने वन अधिकार धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की भी समीक्षा की गई। पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रध्दांजलि शहर के एस-ए-एफ- मैदान स्थित शहीद स्मारक दिवस पर पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एसपी मनीष खत्री ने परेड की सलामी ली और शहीदों की सूची का वाचन किया। इस दौरान उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। सांसद विवेक साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी मनीष खत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। परेड और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें जिले की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पीड़िता के साथ ग्रामीण महिलाओं का धरना प्रदर्शन शहर के सोनपुर निवासी एक महिला ने कांग्रेस नेता गोकुल यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। पीड़िता के साथ स्थानीय ग्रामीण महिलाएं भी समर्थन में आई और मुख्यमंत्री से सहायता की गुहार लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़िता ने बताया कि 20 अक्टूबर सोमवार को गोकुल यादव उसके घर आया और जबरन घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। जब मेरे द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मुझे बचाया।इस घटना के बाद पीड़िता ने एसपी मनीष खत्री से शिकायत की लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आज पीड़िता के साथ ग्रामीण महिलाओं ने शहीद स्मारक पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जिमी टाकभवरे बने पांढुर्ना जिला एनएसयूआई अध्यक्ष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार पांढुर्ना एनएसयूआई में नई नियुक्तियां की गई हैं। पांढुर्ना जिला एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में जिमी टाकभवरे को मनोनीत किया गया है। जबकि आकाश कोल्हे और मुकेश बरमासे को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झलके के अनुसार इन नियुक्तियों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक समस्याओं का समाधान करना है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करने और छात्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन जैव विविधता संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड वन विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन और डीएफओ ब्रजेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के 101 स्कूलों के 303 विद्यार्थियों ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संत श्री आसाराम गुरुकुल की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पी.एम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुन्नारदेव और तृतीय स्थान पर शासकीय नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव की टीम रही। विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।