GRAP 2 लागू - बाहर निकलने से पहले पढ़े जरूरी नियम दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लगा GRAP का स्टेज 2 लागू कर दिया गया। AQI लेवल 300 से ऊपर होने पर CAQM ने आदेश जारी किया है । GRAP 2 लगने के बाद दिल्ली NCR में डीजल से चलने वाले जनरेटर पर रोक लग गयी है। यह आदेश 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से लागू होगया है । एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ये आदेश जारी किए हैं। भारत ने लॉन्च किया चौथी परमाणु पनडुब्बी भारत ने विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में अपनी चौथी परमाणु संचालित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएसबीएन) पनडुब्बी को लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापट्टनम के शिप बिल्डिंग सेंटर में इसको लॉन्च किया था। इसमें 75% सामान भारत में बने हैं। इसका कोड नेम कोडनेम S4 है। ये पैतीस सौ किलोमीटर की मारक क्षमता वाली न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल से लैस है। भारत-कनाडा तनाव एस जयशंकर ने तोड़ी चुप्पी भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चुप्पी तोड़ी है। एक सम्मेलन में एस जयशंकर ने कहा कि जहां तक कनाडा की बात है तो इसमें कुछ बहुत ही विशिष्ट मुद्दे हैं। एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने हमसे हमारे उच्चायुक्त को पुलिस जांच के अधीन करने को कहा और हमने उच्चायुक्त और राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया। पीएम मोदी ने गृहमंत्री को किया बर्थ डे विश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने सरकार के साथ ही बीजेपी के संगठन में शाह के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक मेहनती नेता बताया। जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है। उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. शाह मंगलवार को 60 साल के हो गए हैं। कनाडा से तनाव पर पीएम मोदी मुखर भारत और कनाडा के बीच बीते कुछ दिनों से राजनयिक तनाव काफी खराब हो गए हैं। इस पूरे तनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा - भारत हल्के-फुल्के’ रिश्तों में यकीन नहीं करता है। और दुनिया भी इस बात को समझ रही है कि देश के संबंधों की बुनियाद विश्वास तथा विश्वसनीयता के आधार पर होती है। हालांकि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कनाडा से जुड़ी घटनाओं का कोई सीधा जिक्र नहीं किया। गुण्डों माफियाओं के नेता - डिप्टी सीएम का बड़ा बयान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यूपी के हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी माफिया हैं अखिलेश यादव उनके सरगना और सरदार हैं। जहां भी अपराध होता है जहां भी अपराधी पकड़े जाते हैं उनके पीछे समाजवादी पार्टी का कोई न कोई नेता होता है। बांग्लादेशी लेखिका ने माँगी भारत से मदद बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका भारतीय रेजिडेंस परमिट जुलाई में एक्सपायर हो गया है और गृह-मंत्रालय उसे रिन्यू नहीं कर रहा है. तसलीमा ने कहा कि भारत उनका दूसरा घर है और 22 जुलाई के बाद से परमिट रिन्यू न होने से वे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें भारत में रहने देगी तो वे शुक्रगुजार होंगी। भारत-चीन पेट्रोलिंग की नई व्यवस्था पर सहमत भारत और चीन लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर पेट्रोलिंग (गश्त) के लिए नई व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते से मई 2020 के पहले की स्थिति बहाल होगी। ये समझौता देपसांग और डेमचोक में पेट्रोलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। अब बाद दोनों देश सेनाएं पीछे हटा सकते हैं। इससे दोनों देशों के बीच गलवान जैसा टकराव टाला जा सकेगा। रेसलर की आत्मकथा विटनेस लाँन्च हरियाणा की रेसलर साक्षी मलिक की आत्मकथा विटनेस लॉन्च हो गई है। इसमें साक्षी मलिक ने अपने बचपन रेसलिंग में जाने और पहलवानों के सेक्शुअल हैरेसमेंट को लेकर बात की है। साक्षी ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट लेने से उनके आंदोलन की छवि प्रभावित हुई। शेयर बाजार में तेजी. आईटी में बढ़त शेयर बाजार में आज 22 अक्टूबर को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 24850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। आज IT और FMCG शेयर्स में बढ़त है।