Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2024

मध्य प्रदेश में मंगलवार को डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें प्रमुख फैसला एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का है जो दिसंबर 2024 तक पूरी की जाएगी। यह पद विभिन्न सरकारी विभागों में चिह्नित किए गए हैं और भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) और कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब कलेक्टरों को नाबालिग पीड़िताओं की सहायता के लिए 10 लाख रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा। यह फंड आपातकालीन मदद और पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही आगामी गोवर्धन पूजा में मंत्रियों और विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी जो राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की परंपरा को बनाए रखने का हिस्सा है।