सीहोर में निजी सोनोग्राफी और क्लिनिक संचालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला चिकित्सालय से लेकर सीहोर बस स्टैंड तक के इलाकों में इन क्लिनिकों के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति खासकर तब अधिक गंभीर हो जाती है जब एंबुलेंस या 108 सेवा को निकलने में कठिनाइयाँ आती हैं। संचालकों द्वारा पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है और सड़कों पर वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति बनी रहती है। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि कई बार इन संचालकों को समझाइश दी गई है और यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के द्वारा एक बैठक भी आयोजित की गई थी। नोटिस जारी किए गए हैं और जल्द ही नगर पालिका के साथ मिलकर पार्किंग के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा जिससे आम जनता को राहत मिल सके।