Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2024

हमारी सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल देहरादून स्थित विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला एकल कल्याण मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना लॉन्च की गई थी जिसके तहत हम महिलाओं की आय बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। जिसमें पात्र महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है जिसमें पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए घोड़े और खच्चरों के जरिए उन्हें धामों तक ले जाया जा रहा है। इस बात पर पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि केदारनाथ धाम में लगभग 1 हजार घोड़े खच्चरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके लिए लगभग 800 घोड़े खच्चर रोजाना इस्तेमाल हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम में लगभग 500 घोड़े खच्चर उपलब्ध हैं जिनमें से 150 से 200 खच्चर रोज़ाना इस्तेमाल हो रहे यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता को राज्य स्थापना दिवस के दिन धामी सरकार धरातल पर उतारने की तैयारी कर रही है जिसे लेकर जहां एक तरफ भाजपा में उत्साह का माहौल है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सरकार को घेर रही है। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि यूसीसी एक आवश्यक कानून है और विशेषकर महिलाओं के हित में यह कानून है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूसीसी के लिए विशेष सत्र हुआ था तब भी हमने सरकार को उसकी खामियां बताई थी लेकिन सरकार ने सिर वाहवाही लूटने के लिए इसे पास किया है जबकि यह केंद्र सरकार का विषय है। हल्द्वानी में आज धर्म शास्त्रियों के अनुसार दीपावली 31 तारीख को लेकर लोगों में भ्रमिताएं फैली हुई थी जिसके चलते जिला उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी में सभी धर्म शास्त्रों के साथ एक प्रेस वार्ता की इसमें धर्म शास्त्रों में बताया कि 1 तारीख को अमावस्या है और अमावस्या वाले दिन दिवाली की पूजा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसके चलते एक तारीख को ही दीपावली का पूजन किया जाएगा क्योंकि जो भी 31 तारीख को दिवाली मनाएंगे वह लोग तंत्र पूजा करते हैं इसलिए हम लोग तंत्र पूजा नहीं हम लक्ष्मी पूजा करते हैं इसलिए 1 तारीख को पूजा होनी अनिवार्य है क्योंकि लक्ष्मी पूजा का दिन 1 तारीख की है खबर है बाजपुर से बता दे की सूद कॉलोनी में स्थित क्षेत्रीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की कैंप कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान कार्यालय प्रभारी अभिषेक तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य के कैम्प कार्यालय में कार्यालय प्रभारी के पद हे। 20 अक्टूबर को वह केम्प कार्यालय को बन्द करके अपने घर चले गये थे 21 अक्टूबर को नैनीताल में जन अकोश रैली में जाने के कारण कार्यालय नहीं खोल पाये थे 22 अक्टूबर की सुबह 7 बजे केम्प कार्यालय खोलने गया तो देखा कि कैम्प कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। जैसे ही केम्प कार्यालय में अन्दर गया तो ताँबे के पूजा का समान एसी की वायर व मोटर आदि समान एवं दराज में रखे 27 हजार रूपये एक बेग पिठ्दू बेग (जिसमें केम्प कार्यालय के दस्तावेज मौजूद थे) सभी समान व पैसों को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन की एक बैठक रूड़की के निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर औषधि नियंत्रक ड्रग लाइसेंस ऑथोरिटी गढवाल मंडल सुधीर कुमार जी व औषधि निरीक्षक हरिद्वार अनिता भारती मौजूद रही। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने अपने संबोधन में उन लोगों को सख्त चेतावनी दी जो लाइसेंस की आड़ में प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टरों पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बैठा कर दवाइयां बिकवाई जा रही हैं जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने ऊखीमठ तहसील कार्यालय में पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रावलियों के दस्तावेज की प्रक्रिया से पूर्व की जाने वाली तैयारियों सहित बैरिकेटिंग के अलावा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान हेतु प्रशासनिक तैयारियों एवं निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए .