Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Oct-2024

राजधानी के सीएम राइज स्कूल का हाल-बदहाल प्रदेश के 270 सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में सर्व-सुविधायुक्त बनाने की योजना दो साल पहले शुरू हुई थी लेकिन अब भी कई स्कूल बदहाल स्थिति में हैं। राजधानी भोपाल के स्कूल में फर्नीचर नहीं होने के कारण छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थी नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। हालांकि पहली से पांचवीं और नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर उपलब्ध है। राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर रोक करने को लेकर विरोध प्राचीन राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर रोक लगाने के विरोध में गांव के लोग ढोलक और झांझ बजाते हुए आरती लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए। महिलाओं ने हाॅल में बैठे एसडीएम बजरंग बहादुर की आरती उतारी और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताया। दरअसल सहेजला गांव में वर्षों पुराने श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को नायब तहसील कोर्ट से नोटिस जारी कर बंद करवा दिया गया था जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जल संरक्षण में एमपी का इंदौर अव्वल… मध्य प्रदेश के इंदौर को एक और राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। फिफ्थ नेशनल वाटर अवॉर्ड में इंदौर जिला वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहा है। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला कलेक्टर आशीष सिंह नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को यह पुरस्कार प्रदान किया है। जबलपुर की फैक्ट्री में ब्लास्ट पूरी बिल्डिंग उड़ी जबलपुर की आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार सुबह 10:45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में ब्लास्ट हुआ है जिसमें पूरी बिल्डिंग उड़ गई। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दो कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे उनकी मौत हो गई। फैक्ट्री की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जो कि भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। सिंहस्थ के लिए रेलवे की करोड़ो की योजना महाकुंभ सिंहस्थ-2028 में आने वाले मेहमानों के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन और अस्थायी सैटेलाइट स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने को रेलवे ने 190 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की है। मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के आराम की सुविधा बढ़ाने को डेढ़ करोड़ मांगे हैं। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए शिप्रा ब्रिज केबिन के पास प्लेटफार्म और बाउंड्रीवाल बनाना भी प्रस्तावित किया है। एमपी पुलिस को मिलेगा नया मुखिया मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव के बाद नया पुलिस महानिदेश (डीजीपी) मिलने वाला है। शासन स्तर से चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मोहन सरकार ने 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम UPSC को भेजे हैं। इनमें मोस्ट सीनियर IPS कैलाश मकवाना अजय शर्मा और अरविंद कुमार की संभावना ज्यादा है। हालांकि चयन प्रक्रिया के कई मानक हैं। मध्य प्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 40 दिन बाद रिटायर हो जाएंगे। मोहन कैबिनेट में युवाओं के लिए खुले अवसर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें रोजगार सृजन पर जोर देते हुए अगले दो माह में एक लाख सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा इनमें से करीब 7 हजार पद स्वास्थ्य और 12 हजार महिला बाल विकास विभाग के शामिल हैं।