Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2024

कॉलोनी अवैध है तो होगी FIR दर्जकलेक्टर ने दिए निर्देश २५ अक्टूबर को लाटरी से होगें पटाखा दुकान एलाट बेदखली कार्यवाही पर रोक लगाने मोहबट्टा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बधित शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों से हाथों.हाथ जानकारी लेते हुए आवेदक की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल ११५ आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री मीना ने कोसमी स्थित कॉलोनी की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये आवेदन पर तहसीलदार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलोनी के सम्बंध में जांच करे। अगर यह कॉलोनी अवैध है तो उस पर एफआईआर भी दर्ज कराए। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत खैरलांजी में शीघ्र स्थाई मु य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों से मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गत दो वर्षो से जनपद पंचायत में प्रभारी सीईओं के भरोसे काम चल रहा है। जिससे जनपद में कार्यरत अधिकार कर्मचारी व सचिव/सरपंच सहित आमजनों को परेशानी होती है। वर्ततान सीईओ सप्ताह में महज एक दिन एक घंटे के लिये आते है। उन्होंने बताया कि सभी जनपद सदस्यों ने निर्णय लिया है कि १५ दिनों के भीतर स्थाई सीईओ की नियुक्ति नहीं की जाती है तो जनपद में तालाबंदी की जाएंगी। जिसकी जि मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। परसवाड़ा - पुलिस थाना परसवाड़ा अर्न्तगत आने वाले लायसेंसी फटाका विक्रेताओं की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कौरव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीश साहू के द्वारा पुलिस थाना परसवाड़ा में बैठक ली गई। सम्पन्न बैठक में फटाका विक्रताओं को शासन की गाइडलाइन को पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कौरव ने कहा कि फटाका दुकानों के संचालन के लिए दुकानदारो को शासन की गाइडलाइन का पालन करना होगा पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा बांस से बने टंेट में ना होकर अज्वलनशील जैसे टीन से बने शेड में होना चाहिए। दुकानों के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी हो दुकाने आमने सामने ना हो दुकानों में बिजली के खुले तार ना हो किसी अप्रिय स्थिती से निपटने के लिए दुकान में रेत और पानी से भरी बाल्टियां हो अग्निशमन यंत्र भी आवश्यक रूप से पूरे दुकानों में उपलब्ध हो इसी तरह से अनेक सावधानियां बरतने की हिदायत एसडीएम कौरव द्वारा दी गई। शासकीय घास की भूमि में करीब ४०-५० साल से निवास कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा हटाये जाने का नोटिस दिये जाने से मंगलवार को जिले के जनपद पंचायत बैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहबट्टा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य मंशाराम मड़ावी व सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस कार्यकावाही को रोके जाने की मांग कलेक्टर से की है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य व सरपंच ने बताया कि करीब ४० परिवार घास की भूमि में काफी वर्षो से मकान बनाकर निवास कर रहे है। जिसमें १५ मकान पीएम आवास योजना के तहत बने है इनमें ४ मकान बैगा परिवार के है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार द्वारा इन्हें उक्त भूमि से बेदखली का नोटिस सुप्रीमकोर्ट का आदेश बताकर जारी किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यवाही पर रोक लगाई जाए नहीं तो सडक़ पर आंदोलन करने बाध्य होगा। जिले के वेटिंग शिक्षक संघ वर्ग एक ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के रोस्टर में नये पदों की वृद्धि किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मध्यप्रदेश के मु यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ग एक की भर्ती में कोरोना महामारी के कारण पांच साल की देरी होने से अधिक पद रिक्त है। उन्होंनें कहा कि 2018 के पूर्व 17 हजार पदों की भर्ती निकाली गई थी लेकिन हम दो.दो परीक्षा निकाल चुके है लेकिन नाम मात्र की भर्ती निकाली गई है। उन्होंने मु यमंत्री व राज्यपाल से गुहार लगाई है कि करीब 20 हजार पदों पर भर्ती की जाए जिससे जो वेटिंग में है उन्हेें नियुक्ति मिल सकें। उन्होंने कहा कि महज तीन.चार हजार पदों पर नियुक्ति की गई है और स्कूलों में विषयवार शिक्षकों के बड़ी सं या में पद रिक्त पड़े हुये है।