धमतरी में बजरंग दल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और दो कार्यकर्ता के साथ मारपीट मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भखारा थाना का घेराव कर दिया और थाना के सामने सड़क में बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया वही मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बेल्डर संघ के आह्वान पर कोरिया जिले के उप पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प बेल्डर संघ के सदस्य आज 21 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं । शासन द्वारा सुगम एप्स की शुरुआत की गई है जिसके तहत कार्यालय में सम्पूर्ण कार्य पेपर लैस कैश लैस फेस कैश हो जाएगा जिसके विरोध में संघ के द्वारा हड़ताल किया जा रहा है । धमतरी में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत चरितार्थ हो रही है जहां प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल में गुड़ाखु करने की शिकायत करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया शिक्षा विभाग ने इसकी शिकायत करने वाले एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है वही अब शिक्षक इंसाफ को लेकर दर-दर भटक रहा है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के ग्राम पंचायत बरमपुर में स्थित महावीर स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है। तहसीलदार राजस्व खनिज विभाग और लेबर ऑफिसर की संयुक्त टीम द्वारा की गई औचक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद स्टोन क्रेशर को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने को हैं. भाजपा की तरफ से इस बार पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. जबकि अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकर फॉर्म चुके हैं. इस उपचुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा लगातार भाजपा पार्टी का रहा है. आज सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होने जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद प्राधिकरण का पुनर्गठन हुआ है. आज सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक है जशपुर जिले से प्रारंभ कर रहे हैं. डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में सरगुजा और बस्तर आदिवासी बाहुलीय क्षेत्र में पर विकास पर फोकस करने के लिए प्राधिकरण का गठन किया था.