Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Oct-2024

रिश्वतखोरी का गढ़ बना छिंदवाड़ा एक और अधिकारी के हाथ हुए लाल जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शासकीय विभागों में बिना रिश्वत दिए काम करवाना लगभग असंभव हो गया है। पिछले 15 दिनों में दूसरी बार लोकायुक्त की टीम ने छिंदवाड़ा में रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मंगलवार को लोकायुक्त ने जुन्नारदेव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सेमिल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। डॉ. योगेश ने गौ सेवक सुरेश यदुवंशी से 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के भुगतान के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सुरेश ने लोकायुक्त से शिकायत की जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और प्रार्थी सुरेश को 20 हजार रुपये देकर डॉक्टर के पास भेजा। जैसे ही डॉक्टर ने रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दे 10 दिन पहले भी एक पटवारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा था। ड्रोन से सर्चिंग: लाखो रु के गांजा पेड़ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एसपी मनीष खत्री के निर्देश में इन दिनों पुलिस ऑपरेशन प्रहार चला रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन के तहत एक हफ्ते में दुसरी बार अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है । दरअसल तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोटाढाना में पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम के एक किसान के खेत में लगे मक्का और अरहर की फसल के बीचों बीच गांजे के पेड़ लगें हुए है । तत्काल पुलिस ने टीम गठित कर खेत के आसपास ड्रोन कैमरे को चलाया। जहां खेत के बीचों बीच पुलिस को करीब 250 कलगीदार हरे गांजा के पेड़ नजर आए। तत्काल पुलिस ने गांजा के पेड़ों को जब्त किया है। जो कि 74 किलोग्राम है जिसकी कुल कीमत 14 लाख 80 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की खेती करने वाले दो आरोपी राजू उइके और सुंदर लाल उइके को गिरफ्तार कर दोनो के विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है । और आगे की जांच की जा रही है । जनसुनवाई में 98 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं हर मंगलवार की तरह इस सप्ताह भी कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जहां 98 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। मुख्य रूप से प्राप्त आवेदनों में जमीन के सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसी समस्याएं शामिल रहीं। सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया और जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। फुटकर व्यापार पर निगम की सख्ती अमले ने हटवाई दुकानें जेल बगीचा सब्जी मंडी के पास संचालित फुटकर व्यापार पर मंगलवार की शाम नगर निगम ने सख्ती दिखाई। त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण दस्ते ने इन्हें एक साथ दर्जनों फुटकर व्यापारियों को हटा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई से फुटकर व्यापारियों ने नगर निगम के प्रति नाराजगी भी जताई है। उनका कहना है कि जहां अतिक्रमण ने पैर पसार रखे है वहां अमला नहीं पहुंच रहा है। उन्हें केवल फुटकर व्यापारी ही अतिक्रमणकारी नजर आ रहे है। इस मामले में राह चलते लोगों ने भी एतराज जताया है। फव्वारा चौक से लेकर लेकर गोलगंज और इतवारी बुधवारी बाजार में यह हाल है कि यहां हद के पार सजी दुकानों की वजह से वाहन सडक़ पर ही पार्क हो रहे है। कार्रवाई की वजह से प्रभावित फुटकर व्यापारियों का कहना था कि उन्होंने सडक़ से पीछे दुकान लगा रखी थी तब भी निगम अमले ने सीधा कार्रवाई कर दी। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्राओं ने आज जिला डाकघर का दौरा किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को डाकघर की कार्यप्रणाली और सेवाओं की जानकारी देना था जिससे वे भविष्य में इन सेवाओं का उपयोग कर सकें। छात्राओं ने डाकघर की विभिन्न सेवाओं जैसे पत्राचार मनी ऑर्डर बचत योजनाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डाकघर के अधिकारीयों ने छात्राओं को हर प्रक्रिया को समझाया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। एमएलबी में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण में हाल ही में उच्च शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त किए गए शिक्षकों को शाला में चलने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं और शिक्षक प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम निर्माण शैक्षणिक तकनीकों और शिक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी तीन दिनों तक चलेगा जिसके बाद शिक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में दक्ष बनाना और शाला में शासकीय योजनाओं का सही संचालन सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ-साथ शाला के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 525 मरीजॊं का उपचार 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला में मंगलवार कॊ हर्रई में 35 वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।शिविर में उपचार करने के लिए 525 मरीजों ने पंजीयन कराया जिसमें सभी का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।22 मरीजॊं कॊ उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है गरीबों तक शासन की योजना पहुंचने का काम किया है उनके जन्मदिन से लेकर अटलजी की जयंती 25 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जो मरीज आ रहे है उनमें से कुछ को बड़े शहरॊं के अस्पताल की पहुंचाना पड़े उसकी व्यवस्था की जाएगी और उनका अच्छा इलाज किया जाएगा प्रधानमंत्री जनमन योजना के कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र ने हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम चिलक में शासन की योजनाओं का निरीक्षण किया इस दौरान पीएम जनमन योजनाओं के संचालन और प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। हितग्राहियों से कलेक्टर शीलेंद्र ने वन-टू-वन चर्चा की इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।