कौन हैं कपूर खानदान का सबसे बड़ा चुगलखोर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में रियलिटी सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 से स्क्रीन पर डेब्यू किया है. इस शो के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी ननद पर प्यार लुटाया साथ ही खुलासा किया कि रिद्धिमा गॉसिप बम छोड़ने में रणबीर से आगे थीं. आलिया ने रिद्धिमा को राहा की सबसे एंटरटेनिंग बुआ भी कहा हैं. मैं मैरिज करना चाहती हूं न कि लव मैरिज रीम शेख टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। एक पॉडकास्ट में रीम ने अपनी शादी के प्लान पर चर्चा करते हुए कहा कि वह 30 साल की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं और अपनी एक छोटी सी फैमिली के साथ पूरी जिंदगी बीतना चाहती हैं। रीम शेख ने कहा मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 या 35 की उम्र में कुछ और करूंगी। मैं 30 साल से पहले शादी करना चाहती हूं और एक परिवार बनाना चाहती हूं। ये मेरा प्लान है। मुझे लव और बॉयफ्रेंड के चक्कर में नहीं पड़ना है। मैं मैरिज करना चाहती हूं न कि लव मैरिज। 20 साल में कितना बदल गई शाहरुख खान की गीता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से 27 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली एक ऐसी अभिनेत्री गायत्री जोशी ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी और हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गईं। अब 20 सालों में काफी बदल गई हैं. 46 साल की ये अभिनेत्री अपने पति विकास और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मी दुनिया से दूर हुई हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है। कृष्णा ने खत्म किया गोविंदा से 7 साल पुराना झगड़ा हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपना 7 साल पुराना झगड़ा भुलाकर मामा गोविंदा के घर पहुंचे और उनका हाल-चाल लिया। एक इंटरव्यू में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कृष्णा ने कहा- ‘जैसे ही भारत लौटा मैं सीधा 7 साल में पहली बार मामा से मिलने उनके घर पहुंचा। ऐसा लगा मानो मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। वो ठीक हो रहे हैं। मैंने उनके साथ लगभग एक घंटा बिताया। यह बहुत ही इमोशनल मोमेंट था।’ दंगल के लिए फोगाट परिवार को कितने रूपए मिले साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने रेसलर-पॉलिटिशियन बबीता फोगाट को घर-घर में मशहूर कर दिया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 2 हजार 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि यह कहानी जिस फोगाट परिवार से प्रेरित थी उसे मेकर्स ने मात्र 1 करोड़ रुपए दिए थे। बबीता फोगाट ने बताया कि पापा ने सिर्फ एक बात कही थी कि हमें बस लोगों का प्यार चाहिए।