कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। चुनावी नामांकन पत्र में उन्होंने 12 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है।प्रियंका ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां है। इसके अलावा उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है चक्रवाती तूफाना दाना की रफ्तार पर नया अपडेट चक्रवाती तूफान दाना तेजी से ओडिशा और बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तूफान दाना 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह तूफान पारादीप से 280 और धामरा से 310 किमी दूर है। लैंडफॉल के समय समुद्र में सामान्य से 2 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। साल 2021 में आए चक्रवाती तूफान यास की तरह ही दाना का भी प्रभाव होगा। इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी | देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने झारखंड कर्नाटक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को दक्षिणी झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 25 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। राजनीति में मुझे 35 साल का अनुभव - प्रियंका गाँधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करके अपनी चुनावी पारी का आगाज किया और इस मौके पर कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है क्योंकि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं। उसके बाद से 35 वर्षों में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी अपने भाई राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सहयोगियों के लिए प्रचार किया है। उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह से मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला ने जम्मू एवं कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जिनमें राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का मुद्दा भी शामिल था। पिछले हफ्ते सूबे के सीएम के तौर पर पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे अब्दुल्ला ने गृह मंत्री के साथ करीब 30 मिनट तक बैठक की। भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट- अश्विन को पहले ओवर में विकेट भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।पहले सेशन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर हैं। टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में LBW किया। अश्विन ने टॉम लैथम को टेस्ट में 9वीं बार आउट किया है। भाजपा के नए अध्यक्ष पर मंथन तेज भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण भारत से हो सकता है। पार्टी ने 15 दिसंबर तक नया अध्यक्ष चुनने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश संगठनों से कहा गया है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक अपने यहां संगठन चुनाव पूरे कर लें ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी की संवैधानिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। जम्मू-कश्मीर गांदरबल हमला- आतंकी की तस्वीर आई सामने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 20 अक्टूबर की देर रात आतंकी हमला हुआ था। इसमें 7 लोगों की जान गई थी। बुधवार को इस हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर सामने आई। हाथ में AK-47 जैसी राइफल लिया हुआ आतंकी किसी इमारत में घुसता हुआ नजर आ रहा है। आतंकी की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। ब्रिक्स प्लस में आज होगी अहम बैठक रूस में आज होने वाली BRICS प्लस की मीटिंग में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में कुल 28 देश और 5 अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे। मीटिंग के बाद BRICS देशों का साझा बयान यानी कजान डिक्लेरेशन जारी होगा। BRICS समिट 2024 का आयोजन रूस के कजान में हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए PM नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को पहुंचे थे। बुधवार को PM मोदी ने समिट से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक की थी। बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार | शेयर बाजार में आज 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 80200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की तेजी है ये 24450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।