Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2024

साईं बजाज चेतक के शो-रूम का शुभारंभ और सीएनजी फ्रीडम बाईक की हुई लाचिंग जनसुनवाई में हुई शिकायत सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण खराब सड़क के कारण हादसे के शिकार हो रहे ग्रामीण शहर के नर्मदा नगर मोतीतालाब रोड सांई बजाज सांई टैक्टर्स में बजाज चेतक के नये शो-रूम का भव्य शुभारंभ व सीएनजी फ्रीडम बाईक की लाचिंग २४ अक्टूबर को की गई। इस अवसर पर मु य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर कार्यक्रम अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल संस्था के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य व विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन अभय सेठिया अध्यक्ष चेंबर आफ कामर्स बालाघाट महेन्द्र सुराना तैराकी संघ सचिव भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ऋषभदास वैद्य भागचंद जी नाहर सांई ट्रेक्टर्स के संचालक राकेश सचान उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने रिबिन काटकर बजाज चेतक के नये शो रूम का शुभारंभ किया। इसके अलावा सीएनजी फ्रीडम बाईक की लांचिंग भी की गई। जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील के रेंगाटोला की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने अतिक्रमण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के गूगल मीट से जुड़े एसडीएम आरआर पांडे को निर्देश दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार के आदेश ग्राम पंचायत रेंगाटोला में किये गए अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार इमरान मंसूरी ने बताया कि गांव के वीरेंद्र नाम के व्यक्ति द्वारा फेंसिंग कर अतिक्रमण कर लिया गया था। एसडीएम के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई। 200 फिट लम्बे और 20 फिट चौड़े रास्ते पर उक्त अतिक्रमण किया गया था। अब यहां सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परतापुर में इन दिनों खराब सड़क के कारण किसानों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा । मामला परतापुर से राघोटोला पहुंच मार्ग का है जो दिन हीन दशा में है ग्रामीणों की मानें तो कुछ किसान खराब सड़क के कारण धान के बोझे से भरी बैलगाड़ी पलटने के कारण पैर टूट गया है तो किसी का हाथ टूट गया है इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण किसानों ने कई बार सरपंच व क्षेत्रीय विधायक को सड़क निर्माण करने बाबद गुहार लगाई है पर आज दिनांक तक सड़क का सुधार कार्य नहीं हो पाया है फलस्वरूप खराब सड़क जल्द दुरूस्त नहीं होने की दशा में किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी जिला प्रशासन व राज्य सरकार को दी गई है। एकल अभियान अभ्‍युदय युथ क्लब भाग सतपुड़ा अंचल बालाघाट द्वारा २६ व २७ अक्टूबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान व मुलना स्टेडियम में आयोजित होगी। जिसमें दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद कुश्ती व कबड्डी एवं योग प्रतियोगिता शामिल है।इस प्रतियोगिता में जिले के करीब ३६० अंचल के ४३२ प्रतिभागी शामिल होंगे। जिसमें ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। गत वर्ष जिले के सुदुर ग्रामीण अंचलों के तीन बच्चों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ था। इस बार हमारा प्रयास है कि अधिक बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।