Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2024

निजी स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट टीचर और संचालिका पर मामला दर्ज शहर के इंदिरा नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10 साल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा है और मल्टी लैंग्वेज स्कूल में पढ़ती है। बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि कराटे प्रैक्टिस न करने पर कराटे टीचर पलक यादव और स्कूल की संचालिका आयशा लोधी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि बच्ची को पंखे से लटकाकर रस्सी से बांधकर पीटा गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बी.पी. शुगर एवं मोटापे की बीमारी के लिए रामबाण है मिलेट्स राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत मिलेट्स (श्रीअन्न) संगोष्ठी एवं जागरूकता रोड शो का आयोजन सांसद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट परिसर के सामने मैदान में संपन्न हुआ। सांसद विवेक साहू ने मिलेट्स को स्वास्थ्य के लिए वरदान बताते हुए जिले के किसानों द्वारा किए जा रहे मिलेट्स उत्पादन की सराहना की। इस दौरान मिलेट्स मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया। कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने किसानों को मिलेट्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों में इसे संरक्षित करने की बात कही। उसके उपरांत सांसद जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर ने मिलेट्स जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया जो आगामी तीन दिन तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आस्था में नाचते-नाचते हार्ट अटैक से मौत मौत का लाइव वीडियो आया सामने परासिया क्षेत्र के सुमरन लाल सूर्यवंशी जो की मप्र विद्युत मंडल बड़कुई में कार्यरत थे उनका निधन नवरात्रि के दौरान जवारे विसर्जन कार्यक्रम में नाचते हुए हो गया। उनका निवास कोसमी ग्राम में स्थित है जहां उत्सव के दौरान देवी का भाव आने पर वे नाचने लगे। नाचते-नाचते अचानक वे नीचे गिर गए। वहां मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु अचानक हृदय गति रुकने से हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। नगर निगम ने टैक्स बकायादारों को भेजा अंतिम नोटिस निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने राजस्व समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि टैक्स बकायादारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके तहत लगभग 1.5 करोड़ रुपये के बकायादार दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी कर तीन दिन में बकाया राशि जमा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनकी दुकानों का आवंटन रद्द किया जाएगा। इसमें इमलीखेड़ा जेल बगीचा और नया बैल बाजार कॉम्प्लेक्स के 12 दुकानदार शामिल हैं। संपत्ति कर न भरने वाले 350 मकान मालिकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं जिनकी मियाद समाप्त होने वाली है। इसके बाद निगम द्वारा चल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। जलकर बकायादारों पर भी कार्रवाई जारी है और 50 से अधिक मकान मालिकों के नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक संपन्न दिवंगत फोटोग्राफर लल्ली को श्रद्धांजलि वरिष्ठ नागरिक संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में दीपावली मिलन समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ साथ ही समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू को आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के अंत में संगठन ने प्रेस फोटोग्राफर स्वर्गीय श्री राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान संपन्न चलाया जागरूकता अभियान निगम आयुक्त सीपी रॉय के निर्देशानुसार शहर के वार्ड 32 पोला ग्राउंड वार्ड 09 में स्थित शासकीय हाई स्कूल लहगडूआ और वार्ड 22 में स्थित न्यू बालाजी स्कूल सोनाखार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों और स्कूल के छात्र-छात्राओं को चार प्रकार के कचरे – गीला सूखा घरेलू हानिकारक और सेनेटरी बेस्ड कचरे की सही तरीके से पहचान और प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सही निपटान और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी सांझा की गई। नागरिकों को स्वच्छता ऐप के बारे में बताया गया और उसे डाउनलोड भी करवाया गया। अभियान के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।