सड़को पर लगे 2027 के खेवनहार के पोस्टर लखनऊ की सड़कों पर संजय निषाद के पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें उन्हें 2027 के खेवनहार के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इन पोस्टरों को कार्यकर्ताओं ने लगाया है जो संजय निषाद के समर्थन में अपनी आवाज उठाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी के एक भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं हैं। बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान अजीत पवार गुट की NCP में शामिल दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी भी पिता की राह पर चलते हुए अजीत पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए हैं। एनसीपी में शामिल होते ही अजीत पवार ने उन्हें बांद्रा ईस्ट सीट से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। चक्रवाती तूफान दाना का कहर यातायात बाधित चक्रवाती तूफान दाना का लैंडफॉल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है। ओडिशा में जहां तूफान दाना के चलते कई इलाकों में सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। कई रिहायशी इलाकों में घरों को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान का असर कम होने के बाद ही नुकसान का पूरा आकलन किया जा सकेगा। लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर एनआईए का शिकंजा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर भी एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 एनआईए की ओर से दर्ज मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।बता दें कि बाबा सिद्दकी केस में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। LAC को लेकर भारत-चीन में सुधार के हालात भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में हालात बेहतर हुए हैं। दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं। देपसांग और डेमचॉक में स्थानीय कमांडर स्तर की मीटिंग 22 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू हुई थी। इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच सहमति बनी और अब सेनाएं पीछे हटने लगी हैं। बुधवार को डेमचॉक में दोनों तरफ से एक-एक टेंट हटाया गया। गुरुवार को भी कुछ टेंपरेरी स्ट्रक्चर भी तोड़े गए हैं। उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी से की मुलाकात जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले हफ्ते पदभार संभालने के बाद दिल्ली के अपने पहले दौरे के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पारित एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे जाने की उम्मीद है। इसमें केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया गया है। विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 विधानसभा सीट में से 42 सीट प्राप्त कर अपनी सरकार बनाई है। जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में LOC के पास सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 2 जवान शहीद हो गए एक घायल है। हमले में सामान ले जाने में मदद करने वाले दो पोर्टर (सिविलियन) की भी मौत हो गई। पोर्टर पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सेना का सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। उत्तरकाशी में मस्जिद गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक मस्जिद गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में सात पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था बाड़ाहाट इलाके में बनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है। हालांकि जिला प्रशासन ने साफ किया कि मस्जिद पुरानी है और मुस्लिम समुदाय के लोगों की जमीन पर बनी है। 11 नवंबर को नए चीफ जस्टिस लेंगे शपथ जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह जानकारी गुरुवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश की थी। CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। हफ्ते के अंत में शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है ये 24250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी और 9 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयरों में तेजी और 20 शेयरों में गिरावट है। NSE के ऑटो मेटल और बैंकिंग सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।