Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Oct-2024

कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ कांग्रेस नेता और संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है. मिस्री के साथ सवाल-जवाब के बाद शशि थरूर ने एक ट्विट किया है. उन्होंने लिखा कि मिस्री के साथ सवाल-जवाब का दौरा शानदार रखा. तमाम मुद्दों पर उन्होंने सरकार का पक्ष रहा. विदेश सचिव और भारतीय कूटनीति का धन्यवाद. इजरायल के हमले से बौखलाया ईरान ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। इजरायल को इस हमले के बदले उसी अनुपात में जवाबी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। ईरानी एयर डिफेंस ने कहा कि इजरायल ने तेहरान खुज़ेस्तान और इलम प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर हमला किया। लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग राजद नेता ने पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर पोस्टर लगा दिया जिसपर भाजपा और जदयू दोनों ने जमकर हमला बोला। बिहार में सत्ता पक्ष एनडीए के नेताओं ने इस पोस्टर को लेकर लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के दागदार रिकॉर्ड को लेकरर तंज कसा। राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी ने इस पोस्टर को राजधानी पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय के करीब लगाया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अहम ऐलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। ऐसा पहली बार होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चक्रवाती तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट चक्रवाती तूफान दाना के चलते देश के कई हिस्सों के मौसम में खासा बदलाव आया है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल ओडिशा उत्तर प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में आज भी भूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। स्कूल में गैस लीक 30 छात्र बीमार हालत गंभीर चेन्नई के एक स्कूल में गैस लीक का मामला सामने आया है। गैस लीक के मामले के बाद कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ कुछ शिक्षकों को भी सांस लेने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। यहां 30 से अधिक छात्रों को कथित तौर पर गैस लीक के कारण बेचैनी और गले में जलन होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंटोगे तो कटोगे नारे पर अखिलेश यादव का जवाब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न भाजपा नेताओं की ओर से चुनावी रैलियों में बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया जा रहा है। अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के इस स्लोगन पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि जब भाजपा के पास बेरोजगारी महंगाई सीमा सुरक्षा आंतरिक सुरक्षा अग्निवीर आरक्षण संविधान पर कोई जवाब नहीं है तो उनकी लैब में इसी तरह का नारा तैयार होता है। पाकिस्तानी आतंकी घाटी में डर पैदा करना चाहते हैं - सेना जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले को सेना की तरफ से पहली बार बयान सामने आया है। आर्मी की श्रीनगर में तैनात यूनिट चिनार कॉर्प्स ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- पाकिस्तानी आतंकी घाटी में डर पैदा करना चाहते हैं। वे अब कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। बारामूला में वर्कर्स पर हमला इसी बात का सबूत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 मेंबर्स स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन हर्षित राणा और नितिश कुमार रेड्डी को चुना है। कुलदीप यादव कमर में दिक्कत के कारण टीम का हिस्सा नहीं है। त्योहार से पहले हफ्ते में सोने-चांदी में रही तेजी इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 19 अक्टूबर को सोना 77410 रुपए पर था जो अब 26 अक्टूबर को 78015 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 605 रुपए बढ़ी है। चांदी पिछले शनिवार को ये 92283 रुपए पर थी जो अब 95800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।