Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Oct-2024

युवक को तीन भाईयों ने चाकू व फरसा मारकर किया घायल जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगता प्रारंभ भन्ते धम्म सेनापति के वर्षावास के समापन पर उपासक-उपासिकाओं का किया सम्मान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सरस्वती नगर बीएसएनल ऑफिस के पीछे उधारी के पैसे लेने घर में बुलाकर एक युवक को तीन भाइयों ने मिलकर चाकू फरसा और र्इंट के टुकड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मनीष कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था। जहां डॉक्टर द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने उसे बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया मामला। घटना संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घायल मनीष कुमार मेडिकल दुकान कार्य करता है। जिसे उधारी का पैसा ले जाने के लिये रोहित तिवारी ने घर बुलाया था। जिससे मनीष कुमार अपने साथी अली अजगर के साथ उधारी के पैसे लेने रोहित तिवारी के घर मोटर साइकिल से गए थे। जहां रोहित के साथ पैसे को लेकर मनीष का विवाद होने लगा। तभी रोहित के भाई राहुल तिवारी व सागर तिवारी भी आ गये। रोहित को मनीष ने गाली देने से मना किया तो रोहित ने चाकू से व राहुल ने फरसा एवं सागर ने ईंट के टुकड़े से मारकर घायल कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। एकल अभियान अ युदय युथ क्लब अंचल समिति बालाघाट द्वारा आयोजित अंचल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन २७ अक्टूबर की शाम को उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती भारती पारधी मु य वक्ता श्रीरंग देवरस विभाग संघ चालक सिवनी विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजय जी व विशेष अतिथि एकल अभियान के पदाधिकारी हरिओम अग्रवाल गौरव दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों के ग्रामीण अंचलों से पहुंचे करीब चार सैकड़ा बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को दिया पुरस्कार नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर १४ समता भवन बूढ़ी स्थित पंचशील बुद्ध विहार में आयोजित दो दिवसीय वर्षावास समारोह का समापन रविवार को पूर्ण विधि-विधान के साथ किया गया। वर्षावास समारोह के दौरान परित्राण पाठ ध्यान साधना धम्म देशना बुद्ध धम्म देशना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किए गए। जहां समापन के अवसर पर भोजन दान के पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल होने वाले उपासक-उपासिकाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया