क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? पूर्व सीेएम का भाजपा पर आरोप आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर हुए कथित हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाया हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कल बीजेपी ने अपने गुंडों को विकासपुरी में मुझ पर हमला करने के लिए भेजा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें ताकत है तो आएं मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें। स्पेन के पीएम के साथ पीएम मोदी देश को मिलेंगी बड़ी सौगात स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार तड़के वह गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे। वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। स्पेन के पीएम सांचेज़ प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार सुबह वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेल हाईवे और नदियों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस के बाद बीजेपी के कैंडिडेट का ऐलान उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने फिर से अपने पूर्व विधायक पर भरोसा जताया है। पार्टी ने आशा नौटियाल को उम्मीदवार घोषित किया है। केदारनाथ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। दिवाली-छठ पूजा के लिए दो अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन का ऐलान दिवाली और छठ पूजा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच दो और अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही कुल रेल सेवाओं की संख्या 583 हो गई है। फेमस YouTuber कपल ‘Sellu Family’ की घर में मिली लाश केरल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यूट्यूबर कपल की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैल गई है। दोनों पति-पत्नी थे। दोनों के शव रविवार को केरल के परसाला शहर में उनके घर पर पाए गए। मृतकों की पहचान सेल्वराज और उसकी पत्नी प्रिया के रूप में हुई है। सेल्वराज को फांसी पर लटका हुआ पाया गया जबकि उनकी पत्नी प्रिया का शव बिस्तर पर पड़ा था। ‘Sellu Family’ नाम से उनका यूट्यूब चैनल है। मन की बात का 115वां एपिसोड पीएम मोदी की खास अपील मन की बात कार्यक्रमक के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों से खास अपील की। उन्होंने त्योहार से पहले लोगों से कई तरह की आदतें अपनाने के लिए कहा इनमें वोकल पर लोकल पर उन्होंने सबसे ज्यादा जोर दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अब एक सरकारी अभियान नहीं है बल्कि यह लोगों के जीवन में शामिल हो चुका है। अब यह लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है। जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को बड़ा फैसला 2025-2028...... केंद्र सरकार की ओर से जनगणना कराए जाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि देश में अगले साल से जनगणना शुरू हो सकती है. अगले साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक जनगणना चलेगी. कोरोना महामारी के चलते 2021 में की जाने वाली जनगणना टालनी पड़ी थी. अभी तक हर दस साल में होने वाली जनगणना दशक के शुरुआत में होती आई थी. हालांकि अब 2025 के बाद अगली जनगणना 2035 2045 2055 इस तरह से होगी. हसीना के खिलाफ मर्डर केस में कोर्ट का आदेश ; 24 लोग मामले में आरोपी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मर्डर केस में शनिवार को ढाका की एक कोर्ट में सुनवाई हुई। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने सोमवार 28 नवंबर तक पुलिस से जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। ये मामला सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मीरपुर में एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्र की मौत का है। इस मामले में हसीना और अन्य 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। हसीना और अन्य 23 आरोपियों के खिलाफ 15 अगस्त 2024 को मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया को दिवाली पर भी ट्रेनिंग करनी पड़ेगी। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है। तीसरा टेस्ट मुंबई में होना है और यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए अहम है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन नहीं रखने का फैसला लिया है। मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को अभ्यास करेगी। रोहित कोहली और बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी दिवाली में आराम नहीं मिलेगा। हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार में उछाल सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज 28 अक्टूबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक की तेजी है ये 24400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग IT और ऑटो शेयर्स में आज ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। ICICI बैंक और SBI के शेयर में आज करीब 3% की तेजी है।