Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Oct-2024

कैसे मनाएंगे दीपावली : दो माह से निगमकर्मियों को नही मिला वेतन छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते सोमवार सुबह 11 बजे सभी निगमकर्मियों ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। नगर निगमाध्यक्ष सोनू मांगो और कांग्रेस पार्षदों ने भी इस आंदोलन में कर्मचारियों का समर्थन करते हुए दीपावली से पहले वेतन देने की मांग की। कुछ दिनों पूर्व ही सीएम मोहन यादव ने सभी शासकीय कर्मचारियों के वेतन का भुगतान दिवाली से पहले करने के निर्देश दिए थे लेकिन नगर निगम की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नवंबर का वेतन देना संभव नहीं हो पा रहा है। हालाँकि नगर निगम ने अक्टूबर माह का वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। महापौर विक्रम आहके कहा कि आज रात या कल सुबह तक सभी कर्मचारियों का वेतन मिल जाएगा लेकिन कितने माह का भुगतान होगा यह स्पष्ट नहीं है। कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों पर की समीक्षा बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों का गहन विश्लेषण कर शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई और विभिन्न आयोगों के लंबित मामलों पर तत्काल कार्यवाही का आग्रह किया। मातृवंदना योजना में प्रगति सुनिश्चित करने और डॉक्टरों की ओपीडी उपस्थिति पर भी निर्देश दिए गए। लोक सेवा अधिनियम के तहत आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही और वन पट्टा धारकों को किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान योजनाओं का एक सप्ताह में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद की उपस्थिति में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का मुख्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम आहके सहित मेडिकल कॉलेज के डीन उपस्थित रहे कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार आयुष मंत्रालय का गठन हुआ जिससे आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। आज देशभर में आयुर्वेदिक संस्थान अस्पताल और औषधालय संचालित हैं जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने भगवान धन्वंतरि के जन्म उत्सव को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने को हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए 15 नवंबर तक मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। ई-रिक्शा और ऑटो के आवागमन को शहर तक सीमित करने का फैसला हुआ जबकि यात्री बसों को केवल निर्धारित स्थलों पर ही रुकने की हिदायत दी गई। अनधिकृत स्थानों पर बसें रोकने पर वाहन जप्त की कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं ताकि यातायात में सुगमता और व्यवस्था बनी रहे। आरोपी साध्वी रीना के भाई हर्ष की लग्जरी कार को पुलिस ने किया जब्त नोनीबर्रा मंदिर कनक धाम के उत्तराधिकारी श्याम बाबा ने स्व. यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास जी महाराज के खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकालने के मामले में साध्वी रीना रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। 90 लाख के इस घोटाले में पुलिस ने साध्वी के साथ-साथ उसके सहयोगियों को भी सहआरोपी बनाया है। इस मामले में हर्ष रघुवंशी को भी बराबर का हिस्सेदार माना गया है जो वर्तमान में चौरई थाना में रिमांड पर है। पुलिस ने हर्ष की लग्जरी कार एमजी हेक्टेयर जब्त कर लिया है। जल्द आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सांसद ने जिलेवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं हर साल कार्तिक माह में दीवाली का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसारकार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार आता है। इस बार यह पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर शुभ चीजों की खरीददारी करने के साथ ही भगवान धन्वन्तरि की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। सांसद बंटी विवेक साहू ने जिलेवासियों को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। श्री साहु ने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि इन कार्यों को करने से जातक को भगवान धन्वन्तरि की कृपा प्राप्त होती है । और जीवन में कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। आधार फाउंडेशन के बच्चों ने दीपों के स्टॉल आधार फाउंडेशन के बच्चों ने आज कलेक्टरेट परिसर में दीपावली के उपलक्ष्य में अपने द्वारा बनाए गए सुंदर दीपों का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल का उद्घाटन एसडीएम सुधीर जैन ने फीता काटकर किया। बच्चों के द्वारा तैयार किए गए इन आकर्षक दीपों में पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का संगम देखा गया। एसडीएम सुधीर जैन ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा स्वयं बनाए गए इन दीपों का महत्व खास है। सभी शहरवासियों से निवेदन है कि एक बार इन दुकानो में आये और खरीदारी कर इन मासूम बच्चों का हौसला बढ़ाये।